7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पीरपैंती. प्रचंड गरमी से प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पारा 42 डिग्री से अधिक तक जा पहंुचा. तीखी धूप लोगों को घर से नहीं निकलने दे रही है. सवेरे आठ बजे से ही सूर्य की किरणें आग उगलने लगती है. किसानों के खेतों में लगी सब्जियां एवं मकई की फसल सूखने लगी हैं. […]

पीरपैंती. प्रचंड गरमी से प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पारा 42 डिग्री से अधिक तक जा पहंुचा. तीखी धूप लोगों को घर से नहीं निकलने दे रही है. सवेरे आठ बजे से ही सूर्य की किरणें आग उगलने लगती है. किसानों के खेतों में लगी सब्जियां एवं मकई की फसल सूखने लगी हैं. हालांकि प्रखंड में बिजली आपूर्ति की स्थिति अच्छी रहने से लोगों को राहत है. वहीं टीकर क्षेत्र में लोग आम बगीचे में दिन बिता रहे हैं. दिन में सड़कों पर इक्का-दुक्का ही लोग या वाहन चलते दिखते हैं. मवेशियों व पशुपालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. मारपीट में एक जख्मीपीरपैंती. थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में मारपीट में ओमप्रकाश सिंह जख्मी हो गया. उसका उपचार पीरपैंती थाना पुलिस ने स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया. घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें राकेश सिंह सहित तीन अन्य पर जमीन विवाद के कारण गाली-गलोज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विशेष अभियान चलाकर हुआ मतदाता पुनरीक्षणपीरपैंती. तयशुदा कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड के 162 बूथों पर बीएलओ द्वारा विशेष अभियान चलाकर मतदाता पुनरीक्षण हेतु मतदाताओं के आवेदन संग्रहित किये गये. इस क्रम में प्रपत्र 6 के 558, प्रपत्र 7 के 261, प्रपत्र 8 के 402, आधार कार्ड के 2939, मोबाइल नंबर के 47041 तथा ई-मेल आईडी के 31 प्रपत्र संग्रहित किये गये. डीसीएलआर रविरंजन गुप्ता तथा बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने भ्रमणशील रहकर बीएलओ की उपस्थिति की अनेक बूथों पर जाकर जांच की. कंट्रोल रूम में संजय कुमार के नेतृत्व में शशि कुमार सुमन, प्रमोद मंडल, सुमन कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, संजीव वर्मा सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें