भागलपुर : पागल जंगली हाथी ने शनिवार सुबह में सबौर और जीरोमाइल इलाके में चार लोगों को पटक कर मार डाला. झुंड से भटका यह हाथी शहर के अंतिम छोर जीरोमाइल के झुरखुरिया, फतेहपुर और वंशीटीकर तक पहुंच गया था.
इस दौरान हाथी ने दो लोगों को जख्मी भी कर दिया. इनमें से एक का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. वन विभाग ने हाथी को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. इसके लिए वन विभाग ने दिल्ली से शूटर को बुलाया जो जेट प्लेन के जरिये शाम पांच बजे भागलपुर पहुंचा. विभाग ने मुआवजा देने की घोषणा की है.
दोपहर ढाई बजे तक वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को खदेड़ कर झारखंड की सीमा महगामा के दिग्घी जंगल में पहुंचा दिया था.