– मसजिदों व घरों में की इबादत- मसजिद, दरगाह शरीफ व कब्रिस्तानों को सजाया गया – मुसलिम मुहल्लों में रात भर रही चहल -पहल फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : शबे-ए-बरात को लेकर मुसलिम मुहल्लों में मंगलवार की रात चहल -पहल बनी रही. दरगाह शरीफ व कब्रिस्तानों को सजाया गया था. मसजिदों व घरों में लोगों ने रात भर जग कर इबादत की. सुबह से मुहल्लों के बच्चों व बड़ों में शब -ए-बरात को लेकर उत्साह चरम पर था. पकवान बनाये जा रहे थे. लोग अपने -अपने घरों की साफ -सफाई को अंतिम रूप देने में लगे थे. सफाई को लेकर कब्रिस्तान में भी लोगों की भीड़ लगी थी. अपने -अपने पूर्वजों का कब्र की सफाई कर रहे थे. मगरिब की नमाज के बाद लोगों की भीड़ दरगाह व कब्रिस्तानों में जुटने लगी. रिश्तेदारों के कब्रों पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलायी गयी. पूर्वजों की मगफिरत के लिए लोगों ने दुआ मांगी. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा है. वहीं दूसरी ओर बच्चों ने आतिशबाजी का मजा लिया. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि शब -ए- बारात की रात हर ईमानवालों के लिए महत्वपूर्ण रात है. इस रात में अल्लाह लोगों के भाग्य का फैसला करते हैं. अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआ कबूल फरमाते हैं. इस रात जो सोया वह अल्लाह की रहमत से वंचित हो जाता है. इस रात का हर एक सेकेंड तक मायने रखता है. बुधवार को नफिल का रोजा रखें. इसकी काफी फजीलत है. इधर, त्योहार को लेकर पटाखा दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मोमबत्ती व अगरबत्ती की दुकानों में भी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.
शब- ए-बरात : इबादत में गुजरी रात
– मसजिदों व घरों में की इबादत- मसजिद, दरगाह शरीफ व कब्रिस्तानों को सजाया गया – मुसलिम मुहल्लों में रात भर रही चहल -पहल फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : शबे-ए-बरात को लेकर मुसलिम मुहल्लों में मंगलवार की रात चहल -पहल बनी रही. दरगाह शरीफ व कब्रिस्तानों को सजाया गया था. मसजिदों व घरों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement