7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शुरू होगा मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में फॉर्म मिलना

मिशन एडमिशनवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज ने भी इंटर व पार्ट वन में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस सप्ताह दोनों कॉलेजों में फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. दोनों कॉलेजों में सामान्य कोर्स के अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई होती है. कॉलेजों ने नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू करने […]

मिशन एडमिशनवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज ने भी इंटर व पार्ट वन में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस सप्ताह दोनों कॉलेजों में फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. दोनों कॉलेजों में सामान्य कोर्स के अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई होती है. कॉलेजों ने नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कमोबेश पूरी कर ली है. नामांकन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होगा.मारवाड़ी कॉलेजकार्यक्रमइंटरस्नातकवोकेशनलफॉर्म मिलेगा25 जून से……….05 जून से………..10 जून सेफॉर्म भरने की अंतिम तिथि10 जुलाई………..20 जून……………………..पहली चयन सूची25 जुलाई………..07 जुलाई…………………..नामांकन 25 जुलाई………..07 जुलाई……………………..नामांकन की अंतिम 02 अगस्त………..15 जुलाई……………………….कक्षाएं शुरू15 अगस्त……………15 जुलाई……………..जुलाई आखिरी सप्ताहव्यावसायिक पाठ्यक्रम : बीएससी बायोटेक, बीएससी आइटी, बीसीए, बीबीए………………………………..एसएम कॉलेजकार्यक्रमइंटरस्नातकफॉर्म मिलेगा06 जून से06 जून सेफॉर्म भरने की अंतिम तिथि18 जून18 जूनपहली चयन सूची05 जुलाई05 जुलाईनामांकन शुरू10 जुलाई10 जुलाईकक्षा शुरूअंतिम जुलाईअंतिम जुलाईव्यावसायिक पाठ्यक्रम : बीसीए, ऑफिस मैनेजमेंट व बीबीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें