भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के ठठेरी बस्ती, काली स्थान के पास गैंगरेप के बाद एक नाबालिग छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार सुबह की है, लेकिन पुलिस ने सोमवार की दोपहर छात्र की अर्धनग्न लाश पड़ोसी नवल किशोर पांडेय उर्फ फूचन के घर से बरामद की.
सबूत मिटाने की नीयत से नवल के साले (नाबालिग आरोपी) ने छात्रा की लाश को अपने ही घर में पलंग के नीचे छिपा कर रखा था. उसने खुद भी दूसरे कमरे में बंद कर घर के मुख्य दरवाजे पर आगे से ताला लगा लिया था, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने कमरे से छात्रा की लाश के साथ-साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी के साथ-साथ उसके बहनोई के भाई सह वार्ड सदस्य पति मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी के बहनोई नवल किशोर पांडेय को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. छात्रा के प्राइवेट पार्ट्स में जख्म के निशान मिले हैं. घटना से बस्ती में तनाव है. मृतका सबौर कन्या मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. आरोपी सबौर में बहन के घर पर रह कर पढ़ाई करता है.
टीवी देखने गयी थी, हो गयी लापता : परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह छात्र आरोपी के घर टीवी देखने गयी थी. छात्र की मां अपने किसी रिश्तेदार के घर गंगा पार गयी थी.
सुबह दस बजे ट्यूशन पढ़ाने के लिए तेतर सर आये तो घर में छात्रा की खोज हुई. काफी खोजबीन के बाद जब छात्र का पता नहीं चला तो परिजनों को चिंता हुई. मुहल्ले के हर घर, सगे-संबंधियों के यहां छात्रा की तलाश की गयी. पड़ोसी मुन्ना पांडेय (आरोपी) से भी पूछा गया, लेकिन उसने बताया कि घर में ताला बंद कर उसका भाई नवल किशोर साहेबगंज गया है. गेट में ताला बंद देख परिजनों ने भी मुन्ना की बात पर भरोसा कर लिया. परिजनों ने रात किसी तरह गुजारी. सुबह में जब मुन्ना को गेट का ताला खोलने के लिए कहा गया तो वह भड़क गया. उसने कहा कि चाबी उसके पास नहीं है.
एक कमरे में लाश दूसरे में था आरोपी
जब मुहल्लेवासी ताला तोड़ने की बात करने लगे तो मुन्ना ने धमकी दी कि जो ताला तोड़ेगा, उसे डकैती के केस में फंसा देंगे. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान साहेबगंज से मुन्ना के भाई व आरोपी के बहनोई नवल किशोर पांडेय भी लौट आये. पुलिस की मौजूदगी में नवल किशोर ने ताला खोला तो एक कमरे में पलंग के नीचे छात्रा की अर्धनग्न लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में आरोपी छिपा हुआ था. लाश देख मुहल्लेवासी आक्रोशित हो गये और मुन्ना पांडेय तथा आरोपी की पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने गये नवल किशोर को भी मुहल्लेवासियों ने नहीं छोड़ा. पुलिस ने किसी तरह तीनों को भीड़ से निकाल कर थाने भेजा. मृतका की दादी का कहना है कि आरोपी और मुन्ना ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.