भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्टल के जले ट्रांसफारमरों को तुरंत बदलने की मांग को लेकर बुधवार की रात मायागंज सब स्टेशन पहुंचे व जम कर हंगामा किया. शहर में बिजली आपूर्ति बंद को लेकर हंगामा कर रहे डॉक्टरों ने तोड़फोड़ की. जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा करते हुए स्टेशन के खिड़की के शीशे व कुरसी तोड़ डाली.
रात आठ बजे के बाद जले ट्रांसफारमर के कारण बिजली नहीं मिलने से गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने मायागंज सब स्टेशन आकर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और तोड़फोड़ करने लगे. बिजली आपूर्ति बंद करने को लेकर बिजली आपूर्ति बहाल को लेकर स्थानीय लोगों व जूनियर डॉक्टर से भिड़ंत हो गयी. बरारी थाना पुलिस ने मामला को शांत कराया.
बिजली विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि जूनियर डॉक्टर आकर हंगामा करने लगे और टांसफारमर लगाने की मांग करने लगे. विभाग के अनुसार राजस्व का नुकसान हुआ है. घटना की खबर लगते ही कोतवाली, तातारपुर, तिलकामांझी,बरारी थाना प्रभारी व ब्रज वाहन व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान आये और मामले को शांत कराया. कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी ने जूनियर डॉक्टरों से बात की. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक भी वहां पहुंचे.
कोतवाली इंस्पेक्टर से जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि बिजली नहीं रहने पर हमलोग ट्रांसफारमर लगवाने के लिए सब स्टेशन गये थे. मामले में बरारी थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि डॉक्टर तुरंत ट्रांसफारमर लगाने को लेकर मायागंज सब स्टेशन गये, तीन दिनों से हॉस्टल में बिजली नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर मामला दर्ज किया जायेगा. कोई हंगामा न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है.