28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता के लिए तीसरे दिन बंटा दो हजार परचा

भागलपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर यातायात नियम का दो हजार परचा बांटा व यातायात नियम की जानकारी दी. शहर के तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, घुरन पीर बाबा चौक,स्टेशन चौक, डिक्सन मोड़, उल्टा पुल पर मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, बस व पैदल […]

भागलपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर यातायात नियम का दो हजार परचा बांटा व यातायात नियम की जानकारी दी. शहर के तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, घुरन पीर बाबा चौक,स्टेशन चौक, डिक्सन मोड़, उल्टा पुल पर मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, बस व पैदल चलने वालों को यातायात नियम का परचा बांटा गया.

यातायात प्रभारी विजय कुमार व सूबेदार आरएन मांझी ने शहर का भ्रमण कर यातायात की स्थिति का मुआयना किया. शहर में ट्रक व ट्रैक्टर के नो इंट्री के पहले रोक के लिए शहर के पांच स्थानों को चेक पोस्ट बना कर वहां पांच जवानों की तैनाती की गयी है. शहर के तुलसीनगर, तातारपुर चौक, पंखाटोली, डीवीसी चौक व छटपटी चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यातायात प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इन पांच पोस्ट पर शाम के चार बजे से रात के 10 बजे तक पांच-पांच अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. उन्होंने बताया कि शहर में यातायात नियम के बारे में शहरवासी पूरी तरह जान सके इसके लिए परचा बांटा जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को 14 गाड़ियों को पकड़ा गया.

दूसरी ओर लगा रहा जाम
यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, तो दूसरी ओर मुख्य चौक -चौराहों पर जाम की स्थिति थी. बुधवार को तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक, डिक्सन मोड़ व उल्टा पुल पर जाम की स्थिति रही. बीच सड़क पर ऑटो चालक ऑटो लगा कर पैसेंजर बैठाने से जाम की स्थिति बनी रही. इन जगहों पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और यातायात पुलिस के लाख चाहने पर भी जाम खत्म नहीं हो रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें