13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीआइ ने फिजियोलॉजी विभाग का किया निरीक्षण

तसवीर आशुतोष- पीजी के छात्रों का लिया साक्षात्कार, पूछा कैसी हुई है पढ़ाई- एमबीबीएस की सीट बचाने प्राचार्य पहुंचे दिल्ली, एमसीआइ से सीट रहने देने का किया अनुरोध वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित नौलखा परिसर में फिजियोलॉजी विभाग का बुधवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के इंस्पेक्टर ने निरीक्षण किया. गुजरात (सूरत) […]

तसवीर आशुतोष- पीजी के छात्रों का लिया साक्षात्कार, पूछा कैसी हुई है पढ़ाई- एमबीबीएस की सीट बचाने प्राचार्य पहुंचे दिल्ली, एमसीआइ से सीट रहने देने का किया अनुरोध वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित नौलखा परिसर में फिजियोलॉजी विभाग का बुधवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के इंस्पेक्टर ने निरीक्षण किया. गुजरात (सूरत) के मेडिकल कॉलेज से आये डॉ सुमन दीक्षित ने लाइब्रेरी, पुस्तकालय व उपकरणों के साथ क्लास रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीज के इलाज के बारे में दोनों छात्रों से बात की और प्रैक्टिकल भी करने को कहा. छात्रों ने एक कर्मचारी को लिटा कर उसके स्वास्थ्य जांच के बारे में इंस्पेक्टर को बताया. जांच के दौरान बाकी सब तो ठीक रहा पर एक एसोसिएट प्रोफेसर की कमी पर अफसोस जताया. सुबह 11 बजे इंस्पेक्टर कॉलेज आ गये थे और एक बजे वहां से वे निकल गये थे. एमसीआइ इंस्पेक्टर पीजी के छात्रों की पढ़ाई की जांच करने 26 को शिशु विभाग भी आने वाली थी, लेकिन कार्यक्रम टल गया है. इधर कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीट में 50 सीट घटाने के मामले पर प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह दिल्ली में एमसीआइ के समक्ष उपस्थित हुए. जानकारी के अनुसार प्राचार्य ने टीम के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे धीरे-धीरे कॉलेज में शिक्षकों व अन्य कमियों को जल्द ही दूर कर लेंगे. इसलिए सीट को न घटाया जाये. हालांकि अभी तक इस पर एमसीआइ ने अपनी ओर से सहमति नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें