भागलपुरः बिजली यूनियन कर्मियों विरोध के दौरान ब्लैक आउट के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका है. डेढ़ माह से चल रही कटौती का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. आवंटन में कटौती करने से लोगों को उमस में परेशानी हुई. पिक आवर (शाम पांच बजे से रात 10 बजे) तक तो बिजली गायब ही रही. इसके बाद जब आपूर्ति सामान्य हुई, तो 35 मेगावाट के कारण तीन घंटे पर आधा घंटे से अधिक बिजली का उपयोग नहीं कर सके. सबसे ज्यादा पानी संकट का सामना करना पड़ा. स्कूल व कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई. जानकारों ने बताया कि बिजली किसी ना किसी कारण से प्रभावित रहती है. कभी सिंचाई को लेकर ग्रामीण इलाके में आपूर्ति करने, तो कभी बुनकरों को बिजली उपलब्ध कराने के कारण शहर को बिजली नहीं मिलती है. इससे पहले दिन में भी 50 मेगावाट बिजली मिलने पर लोकल फॉल्ट के कारण शहर के अधिकांश हिस्से से बिजली गायब रही. लोग इसका उपयोग नहीं कर सके.
=========================================
कचहरी चौक पर टूटा तार, मची भगदड़
कचहरी चौक के पास रविवार शाम अचानक हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया. भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोग बाल-बाल बचे. सूचना मिलने के बाद भी समय से इंजीनियर व बिजली मिस्त्री नहीं पहुंचे. जब लोगों आक्रोशित होने लगे, तो मौके पर बिजली मिस्त्री पहुंचे और जेइइ चंद्र प्रभा की गैर मौजूदगी में बिजली मिस्त्रियों ने टूट तार को मरम्मत करने का काम शुरू किया. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने तबीयत खराब होने की बात बतायी. इधर, जजर्र तार को नहीं बदलने के कारण टूटने का सिलसिला जारी है. तार टूटने से भीखनपुर व आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. रात के करीब 11 बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सका था. और जब बिजली मिस्त्रियों की टीम ने टूटे तार को जोड़ा और आपूर्ति बहाल हुई, तो इसके साथ दो फेज से बिजली गायब थी. इस दौरान लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. लगभग सात घंटे आपूर्ति ठप रहने के कारण हर वर्ग के लोगों को दिक्कतें हुई.