भागलपुर : शनिवार की दोपहर स्टेशन चौक पर दिन-दहाड़े एक महिला के गले से चेन छीन कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. पकड़ाये युवक का नाम आकाश कुमार है, जो गुड़हट्टा का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से सोने का चेन भी बरामद किया है. खगडि़या के मड़वा गांव की रहनेवाली महिला वीणा देवी रेलवे स्टेशन से जैसे ही बाहर निकली कि युवक ने उनके गले से झपट कर सोने का चेन छीन लिया और भागने लगा. महिला ने चोर-चोर कर चिल्लाना शुरू किया तो लोगों ने युवक को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी. इस दौरान कोतवाली थाने का गश्ती दल भी पहुंच गया. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी के दौरान युवक की जेब से सोने का चेन बरामद हुआ. इस संबंध में महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. जमीन विवाद में विधवा को पीटाभागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबे में जमीन विवाद को लेकर विधवा तारा देवी को परिजनों ने पीटा. घटना को लेकर तारा देवी ने अपने भतीजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तारा देवी के मुताबिक, वह नावल्द है. इस कारण उसने अपनी सारी जमीन भगीना को लिख दिया है. लेकिन तारा देवी के पति को भतीजा ने मुखाग्नि दी थी, इस कारण जमीन पर भतीजा दावा कर रहे हैं. इसी को लेकर विवाद हुआ, जिसमें महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
चेन छिनतई में पकड़ाया युवक, धुनाई
भागलपुर : शनिवार की दोपहर स्टेशन चौक पर दिन-दहाड़े एक महिला के गले से चेन छीन कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. पकड़ाये युवक का नाम आकाश कुमार है, जो गुड़हट्टा का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से सोने का चेन भी बरामद किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement