– जाम में फंसे सांसद, विधायक, पुलिस अधिकारीसंवाददाता, भागलपुर ट्रैफिक ओपी बनने के बाद पहली बार गुरुवार अल सुबह विक्रमशिला पुल जाम हो गया. सुबह करीब तीन बजे पुल पर एक ट्रक खराब हो गया, इस कारण पुल पर वाहनों का आवागमन ठहर गया. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे तक जैसे-तैसे खराब ट्रकों को पुल से हटाया गया, इसके बाद जाकर आवागमन सुचारू हो सका. जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. करीब पांच से अधिक गाडि़यां बारह घंटे तक फंसी रही. जाम में सांसद बुलो मंडल, विधायक ई शैलेंद्र समेत पुलिस अधिकारी, यात्री और मरीज फंसे रहे. होमगार्ड जवानों की कमी खलीपुल पर 10 होमगार्ड जवानों की तैनाती है. लेकिन होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण पूरी व्यवस्था पुलिस के जवानों के हाथ में आ गयी है. 10 पुलिसकर्मी की तैनाती पुल पर की गयी है. एक शिफ्ट में तीन जवानों की ड्यूटी लगती है. साथ ही एक अफसर ट्रैफिक ओपी में तैनात रहते हैं. चार पुलिसकर्मियों के बदौलत इतने भीषण जाम को खत्म करना बस की बात नहीं है. हालांकि जाम को देखते हुए बरारी, जीरोमाइल पुलिस ने भी सहयोग किया.
BREAKING NEWS
विक्रमशिला पुल पर 12 घंटे का लगा जाम
– जाम में फंसे सांसद, विधायक, पुलिस अधिकारीसंवाददाता, भागलपुर ट्रैफिक ओपी बनने के बाद पहली बार गुरुवार अल सुबह विक्रमशिला पुल जाम हो गया. सुबह करीब तीन बजे पुल पर एक ट्रक खराब हो गया, इस कारण पुल पर वाहनों का आवागमन ठहर गया. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे तक जैसे-तैसे खराब ट्रकों को पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement