एसएसपी ने बताया कि खिरीबांध के मुखिया को बुला कर पहले पूरी स्थिति से अवगत कराया जायेगा. अगर इसके बाद भी खिरीबांध के ट्रक मालिक नहीं बाज आये तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके तहत पहले नो-इंट्री के दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रकों की नंबर प्लेट सहित फोटोग्राफी करायी जायेगी. उन नंबर के आधार पर ट्रक मालिक के खिलाफ नाजमद एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. ट्रक का चालक का लाइसेंस और परमिट भी रद्द करने का अनुरोध संबंधित विभाग से किया जायेगा. यहीं नहीं, ट्रक को जब्त भी कर लिया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि रात 7.30 से 8.30 बजे तक बौंसी रोड से लेकर कई वोल्वो बस रांची, जमशेदपुर, देवघर समेत अन्य लंबी दूरी के लिए गुजरती है. ऐसे में सड़क पर ट्रकों की तीन लाइन होने से अक्सर जाम लगता है.
Advertisement
सड़क किनारे लगाया ट्रक तो मालिक पर प्राथमिकी
भागलपुर: नो-इंट्री के दौरान बौंसी मार्ग के खिरीबांध में सड़क किनारे खड़ी ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने बुधवार को बबरगंज और जगदीशपुर थानेदार को निर्देश दिया कि इन ट्रक के मालिकों पर एफआइआर दर्ज करे. अकेले सिर्फ खिरीबांध गांव में 150 से अधिक ट्रकें हैं. ये […]
भागलपुर: नो-इंट्री के दौरान बौंसी मार्ग के खिरीबांध में सड़क किनारे खड़ी ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने बुधवार को बबरगंज और जगदीशपुर थानेदार को निर्देश दिया कि इन ट्रक के मालिकों पर एफआइआर दर्ज करे. अकेले सिर्फ खिरीबांध गांव में 150 से अधिक ट्रकें हैं. ये ट्रकें नो-इंट्री के दौरान ही खिरीबांध में घुस जाती है. हर ट्रक मालिक अपने-अपने दरवाजे के बाहर ट्रकों को खड़ा कर देते है. इससे सड़कों पर ट्रकों की तीन लाइनें बन जाती है, नतीजतन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जैसे ही रात को नौ बजे नो-इंट्री खत्म होता है, ये ट्रकें शहर में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले चल देती है.
बढ़ाया गया नो-इंट्री का दायरा. एसएसपी ने बताया कि जाम को देखते हुए नो-इंट्री का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. पहले हबीबपुर से नो-इंट्री जोन शुरू हो जाता था, लेकिन अब उसे बढ़ा कर कजरैली कर दिया गया है. उसी तरह बौंसी रोड में जगदीशपुर से नो-इंट्री जोन शुरू किया गया है. दायरा बढ़ाने के कारण शहर और उससे लगे घनी आबादी वाले इलाके में जाम के छुटकारा पाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement