भागलपुर: एडवांस्ड ट्यूलिप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एटीजीआइ), कोलकाता बिजनेस स्कूल मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा. मेधावी छात्रों को ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति देगा, जबकि एससी व एसटी कोटि के छात्रों को 75 फीसदी से अधिक अंक रहने पर छात्रवृत्ति दी जायेगी. संस्थान के सचिव तरुण कुमार घोष ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश पाने के साथ ही नौकरी की पेशकश को लेकर छात्रों को पत्र प्रदान किया जायेगा.
संस्थान में कौशल विकास, साक्षात्कार कौशल व सीवी तैयार करने और उसे संवारने की पुख्ता व्यवस्था है. बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ संस्थान के परिसर में वाई-फाई की भी सुविधा प्रदान की गयी है. अकादमिक व उद्योग क्षेत्र के कुशल शिक्षकों से युक्त है यह संस्थान.
विप्रो, रिलायंस, टीसीएस, केपजेमिनी, अपोलो ग्लीनग्लेस, केपीसी मेडिकल कॉलेज, डीआइएसयूएन हॉस्पिटल्स, कॉक्स एंड किंग्स, टेक महिंद्रा आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट का भी रिकॉर्ड है. एटीजीआइ संस्थान पूर्वी भारत में प्रमुख बिजनेस स्कूलों में लगातार एक स्थान रखा है. भारत में बढ़ते उद्योगों में पेशेवर प्रबंधकों की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए इस संस्थान को स्थापित किया गया था.
श्री घोष ने बताया कि एडवांस ट्यूलिप ग्रुप के अंतर्गत दो कॉलेज हैं. पहला एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआइएमएमटी) 55, बेरेक रोड, बेरेकपुर, कोलकाता में अवस्थित है. यह वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मान्यता प्राप्त है. दूसरा एडवांस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (एसीएम) पानपुर, बेल्ली, नारायणपुर, कांकीनारा, 24 परगना वेस्ट बंगाल में अवस्थित है. यह संस्थान एआइसीटीइ से अनुमोदित व वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मान्यता प्राप्त है.
संस्थान से वेबसाइट : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एसीएमकेओएलकेएटीए.ओआरजी, संपर्क नंबर : 09230092333, 09836487460 (कोलकाता), 09199407244 (पटना) व 09386670094 (मुजफ्फरपुर) पर संपर्क किया जा सकता है.