भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को पोस्ट क्रियेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में एफिलिएटेड कॉलेजों द्वारा की गयी विभिन्न पदों की मांग पर विचार किया गया. अधिकतर कॉलेजों द्वारा आवश्यकतानुसार पदों की मांग नहीं किये जाने पर कुलपति ने कुलसचिव को निर्देश दिया कि कॉलेजों को दोबारा पत्र प्रेषित करें.
एक निर्धारित तिथि में पदों की मांग को लेकर पत्र भेजने को कहा. एमएम कॉलेज ने स्टोर कीपर के दो पदों की मांग की थी. इस पर विचार हुआ कि स्टोर कीपर के दो पदों की जरूरत ही नहीं है. एक सदस्य ने इस पर तर्क दिया गया कि अगर एक स्टोर कीपर कभी अवकाश पर रहे, तो दूसरे उनके बदले ड्यूटी पर रह सकेंगे.
इस पर एक अन्य सदस्य ने आपत्ति जतायी और कहा कि तब तो यह नियम प्राचार्य पर भी लागू होना चाहिए. मौके पर कुलपति डॉ एनके वर्मा, पीजी बॉटनी के अध्यक्ष डॉ आरपी उपाध्याय, सिंडिकेट सदस्य डॉ हरपाल कौर व डॉ सुरेंद्र अनल, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन आदि मौजूद थे.