-दो साल के कोर्स के लिए सिलेबस तैयार-राजभवन की अनुमति की प्रत्याशा में शुरू होगा नामांकन- एडमिशन टेस्ट व मार्क्स के आधार पर होगा वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में नये सत्र 2015-17 के लिए नामांकन की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू हो जायेगी. दो साल का सिलेबस विश्वविद्यालय ने तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय ने यह तय नहीं किया है कि नामांकन टेस्ट या मार्क्स के आधार पर होगा तथा प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर से या कॉलेज स्तर से होगी. लिहाजा यह मान कर चला जा रहा है कि कॉलेज अपने स्तर से टेस्ट या मार्क्स के आधार पर नामांकन लेगा. एनसीटीइ के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने सिलेबस तैयार कर लिया है. अब नये सत्र से बीएड का कोर्स दो वर्ष का होगा. विश्वविद्यालय ने बीएड का शुल्क निर्धारित कर दिया है. रेगुलेशन में ट्यूशन फी 48 हजार रुपये प्रतिवर्ष, परीक्षा शुल्क 3000 रुपये प्रति परीक्षा, स्किल डेवलपमेंट फी 2000 रुपये रखा गया है. सत्र जुलाई से शुरू व परीक्षा जून व जुलाई में ली जायेगी. कॉलेज निरीक्षक डॉ मणिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सिलेबस पारित हो चुका है. नियमानुसार सिलेबस तभी लागू किया जा सकता है, जब राजभवन से अनुमति मिल जाये. इस स्थिति में राजभवन की अनुमति की प्रत्याशा में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. छात्र संगठनों की मांग शुरू से रही है कि बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए. कुछ छात्रों ने भी विवि स्तर पर प्रवेश परीक्षा में सहमति व्यक्त की.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह में शुरू होगा बीएड में नामांकन
-दो साल के कोर्स के लिए सिलेबस तैयार-राजभवन की अनुमति की प्रत्याशा में शुरू होगा नामांकन- एडमिशन टेस्ट व मार्क्स के आधार पर होगा वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में नये सत्र 2015-17 के लिए नामांकन की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू हो जायेगी. दो साल का सिलेबस विश्वविद्यालय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement