होमगार्ड जवान के नहीं रहने के कारण थानों से महत्वपूर्ण डाक, एफआइआर कोर्ट और एसएसपी ऑफिस नहीं पहुंच सका.
होमगार्ड जवानों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 20 मई को भागलपुर बंद कराया जायेगा और 21 मई को जेल भरो अभियान चलेगा. जिले के हर थाने में जिला बल के जवानों से ज्यादा होमगार्ड के जवान रहते हैं. दिवा गश्ती, रात्रि गश्ती, बैंक ड्यूटी में होमगार्ड के जवानों की भूमिका अहम रहती है. लेकिन होमगार्ड की हड़ताल के कारण विधि-व्यवस्था का खतरा उत्पन्न हो गया है.