19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी के टेक्निकल मैनेजर के साथ मारपीट

कहलगांव : भदेर पावर सबस्टेशन में बुधवार की रात करीब 12 बजे बिजली फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट हुई. इस बाबत विक्रांत प्रियदर्शी ने एनटीपीसी थाना में राजद नेता रामविलास पासवान और अज्ञात दो-तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, सोने की चेन छीन लेने, गाली-गलौज करने और जान से मार देने […]

कहलगांव : भदेर पावर सबस्टेशन में बुधवार की रात करीब 12 बजे बिजली फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट हुई. इस बाबत विक्रांत प्रियदर्शी ने एनटीपीसी थाना में राजद नेता रामविलास पासवान और अज्ञात दो-तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, सोने की चेन छीन लेने, गाली-गलौज करने और जान से मार देने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर रामविलास पासवान ने भी प्रियदर्शी व कंपनी
के कर्मी समर कुमार पर एक भर सोने की चेन व 11 सौ रुपये छीन लेने, जाति सूचक गाली देने और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
टूटा हुआ तार जुड़वाने पहुंचे थे मैनेजर : जगरनाथपुर गांव के पास पिछले 15 दिनों से 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया था. इस कारण कई गांवों की बिजली बाधित थी. इससे आक्रोशित उन गांवों के लोगों ने बुधवार की रात भदेर पावर सबस्टेशन पहुंच कर तालाबंदी कर दी और यहां से निकलने वाली सभी फीडरों की लाइन भी बाधित कर दी.
इससे शाम सात बजे से ही बिजली बाधित हो गयी. जगरनाथपुर में जिस जगह तार गिरा था, वहां का एक व्यक्ति तार जोड़ने का विरोध कर रहा था. रात करीब 11 बजे बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी बिजली कर्मियों और कहलगांव व एनटीपीसी थाना पुलिस के साथ टूटा हुआ तार जुड़वाने पहुंचे. तार जुड़वाने के बाद प्रियदर्शी अपने कर्मियों के साथ रात करीब 12 बजे सबस्टेशन लौटे.
नहीं समङो, तो मार देंगे गोली
राजद नेता रामविलास पासवान अपने समर्थकों के साथ बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी लेने पहुंचे. उनकी कंपनी के अधिकारी से नोक-झोंक होने लगी. एनटीपीसी थाना में दिये अपने आवेदन में विक्रांत प्रियदर्शी ने कहा है कि राजद नेता रामविलास पासवान और अज्ञात दो-तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इस दौरान उनके गले से एक चेन भी छीन ली, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये थी. प्रियदर्शी ने कहा है कि उनके कर्मियों के बीच-बचाव से उनकी जान बच सकी. उन्होंने कहा है कि रामविलास पासवान के पास राइफल भी थी. उन्होंने धमकी दी कि यदि नहीं समङो, तो इस बार गोली मार देंगे.
कहते हैं राजद नेता
राजद नेता रामविलास पासवान ने कहा कि पांच घंटे से बिजली नहीं थी. लोग बार-बार फोन से पूछ रहे थे. पता लगाने मैं भदेर सब स्टेशन पहुंचा. वहां बिजली विभाग के कर्मी से पूछा कि 15 दिनों से इस समस्या का समाधान क्यों नहीं किया गया. कहलगांव शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का क्या दोष है, जो यहां की बिजली काट दी गयी है.
ग्रामीणों की समस्या का यदि समाधान कर दिया गया होता, तो कहलगांव की भी बिजली बाधित नहीं होती. इस पर कंपनी के विक्रांत प्रियदर्शी गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान मेरे गले से चेन व 11 सौ रुपये छीन लिये और जाति सूचक गाली दी. रामविलास पासवान ने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है. बिजली बिल भी अधिक दिया जाता है. जनता परेशान है. यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
बीइडीसीपीएल के पदाधिकारी की पिटाई से कर्मियों में आक्रोश
पीरपैंती. बीइडीसीपीएल की प्रखंड इकाई के कर्मियों ने गुरुवार को एक बैठक कर अपने वरीय प्रबंधक विक्रांत प्रियदर्शी की पिटाई पर रोष जताया. जेइ सुभाष कुमार, पर्यवेक्षक विमल शारदेंदू आदि ने राजद नेता रामविलास पासवान पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला की बिजली आपूर्ति ठप कर दी जायेगी.
कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट की गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अब पुलिस पर है कि आगे की कार्रवाई किस तरह से करते हैं. सच्चई यह है कि टूटे तार को जोड़ने नहीं दिया गया और बिजली आपूर्ति भी ठप करा दी गयी.
अमित रंजन, सीनियर मैनेजर (टेक्निकल), बीइडीसीपीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें