भागलपुरः बाढ़ से हुई तबाही का मंजर अब जिला में स्पष्ट होने लगा है. पानी उतरने के बाद प्रशासन की ओर से जिले में हुए नुकसान का आकलन कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कृषि विभाग ने बाढ़ के कारण विभिन्न फसलों के नुकसान का प्रारंभिक आकलन किया है.
विभाग के अनुसार बाढ़ ने जिला के किसानों का 40 करोड़ रुपये से अधिक की फसल को बर्बाद किया है. गंगा में जल स्तर बढ़ने से लगभग 270 गांव और छह लाख से अधिक की आबादी बाढ़ और पांच हजार हेक्टेयर में लगी फसल भी प्रभावित हो गयी थी. पिछले दिनों जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्र ने राहत अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया था.
उन्होंने फसल के अलावा सड़क, नेशनल हाइवे, भवन, पुल-पुलिया आदि के नुकसान का आकलन कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया था. फिलहाल कृषि विभाग को छोड़ कर अन्य विभाग नुकसान के आकलन में जुटा है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है.