इस मौके पर बंपर इनाम के रूप में रेनॉल्ट डस्टर कार और अन्य पुरस्कारों की घोषणा की गयी. ग्राउंड फ्लोर पर सोने और सिल्वर ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगायी गयी, जबकि फस्र्ट फ्लोर पर डायमंड ज्वेलरी की. यह शोरूम छह हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है. इससे पहले रवीना ने आते ही मौजूद हजारों फैन का हाथ हिला कर अभिवादन किया, लोगों ने भी उनके अभिवादन का जवाब हाथ हिला कर दिया. फिर वह शोरूम में दाखिल हो गयी.
डायमंड ज्वेलरी कूपन के अलावा और आकर्षक उपहार मिलेगा. 25 हजार या इससे अधिक की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा, जिसके तहत चांदी के 10 ग्राम के 38 सिक्के मिलेंगे. कंपनी के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा कि बिहार में यह उनका दूसरा और भागलपुर में पहला शोरूम है. उन्होंने बताया बंपर ड्रॉ की घोषणा 21 जून को दोपहर तीन बजे होगी. एक लाख की एक डायमंड ज्वेलरी, 50 हजार की दो डायमंड ज्वेलरी, 25 हजार की चार डायमंड ज्वेलरी और 10 हजार की चार डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर गिफ्ट कूपन मिलेगा.