21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसी ज्वेलर के पहले शोरूम का उदघाटन

भागलपुर: भारत में पीसी ज्वेलर ने 51वें और भागलपुर में पहले शोरूम का उद्घाटन किया. डीएन सिंह रोड, खरमनचक में अपराजिता कांप्लेक्स स्थित दो मंजिले शोरूम का उद्घाटन रविवार को सिने अदाकारा रवीना टंडन, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व मेयर दीपक भुवानिया ने किया. इस मौके पर बंपर इनाम के रूप में रेनॉल्ट डस्टर […]

भागलपुर: भारत में पीसी ज्वेलर ने 51वें और भागलपुर में पहले शोरूम का उद्घाटन किया. डीएन सिंह रोड, खरमनचक में अपराजिता कांप्लेक्स स्थित दो मंजिले शोरूम का उद्घाटन रविवार को सिने अदाकारा रवीना टंडन, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व मेयर दीपक भुवानिया ने किया.

इस मौके पर बंपर इनाम के रूप में रेनॉल्ट डस्टर कार और अन्य पुरस्कारों की घोषणा की गयी. ग्राउंड फ्लोर पर सोने और सिल्वर ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगायी गयी, जबकि फस्र्ट फ्लोर पर डायमंड ज्वेलरी की. यह शोरूम छह हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है. इससे पहले रवीना ने आते ही मौजूद हजारों फैन का हाथ हिला कर अभिवादन किया, लोगों ने भी उनके अभिवादन का जवाब हाथ हिला कर दिया. फिर वह शोरूम में दाखिल हो गयी.

आकर्षक स्कीम की घोषणा
कंपनी ने शुभारंभ के मौके पर रोमांचक स्कीम की घोषणा की. डायमंड ज्वेलरी खरीदने वाले किसी भी ग्राहक को ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट एवं सोने की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. यह छूट 10 मई से 14 जून तक उपलब्ध होगी. बंपर उपहार के रूप में रेनॉल्ट डस्टर कार, जो लकी ड्रॉ का इनाम है.

डायमंड ज्वेलरी कूपन के अलावा और आकर्षक उपहार मिलेगा. 25 हजार या इससे अधिक की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा, जिसके तहत चांदी के 10 ग्राम के 38 सिक्के मिलेंगे. कंपनी के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा कि बिहार में यह उनका दूसरा और भागलपुर में पहला शोरूम है. उन्होंने बताया बंपर ड्रॉ की घोषणा 21 जून को दोपहर तीन बजे होगी. एक लाख की एक डायमंड ज्वेलरी, 50 हजार की दो डायमंड ज्वेलरी, 25 हजार की चार डायमंड ज्वेलरी और 10 हजार की चार डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर गिफ्ट कूपन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें