प्रभात खबर आपके द्वार कल वार्ड-33 में वरीय संवाददाताभागलपुर : अपने शुरुआती दिनों से ही हम आम लोगों की मूलभूत समस्याओं को जानने और उसे प्रमुखता के साथ प्रशासन के समक्ष रखने व उसका समाधान कराने का काम करते रहे हैं. इसके लिए हम शुरुआत से ही प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम मुहल्लों में लोगों के बीच जाकर सीधे उनकी समस्याओं से रूबरू होती रही है. इन स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन के समक्ष रखते हुए इसका हल भी कराने के लिए हम प्रयासरत रहते हैं. इसी कड़ी में रविवार को 10:30 बजे से वार्ड-33 स्थित गर्ल्स उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुरा में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड की मूलभूत समस्याओं को हम वहां के लोगों की ही जुबानी जानने-समझने का प्रयास करेंगे और उसके समाधान का भी रास्ता तलाशेंगे. कार्यक्रम के दौरान नगर निगम, बिजली विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी मौजूद रह कर सीधे उनकी समस्या से रूबरू होंगे और उसका समाधान भी करेंगे. यही नहीं इस दौरान बिजली के नये कनेक्शन के लिए आवेदन भी संबंधित पदाधिकारी को दिये जा सकेंगे. साथ ही इस मौके पर शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ निलेश लाल व डॉ गगन गुंजन आम लोगों के स्वास्थ्य जांच भी करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी स्थित विमटा पैथोलॉजी के टैक्निशियन प्रशांत कुमार ब्लड शुगर व ब्लड की जांच भी करेंगे.
प्रभात खबर आपके द्वार कल बरहपुरा में
प्रभात खबर आपके द्वार कल वार्ड-33 में वरीय संवाददाताभागलपुर : अपने शुरुआती दिनों से ही हम आम लोगों की मूलभूत समस्याओं को जानने और उसे प्रमुखता के साथ प्रशासन के समक्ष रखने व उसका समाधान कराने का काम करते रहे हैं. इसके लिए हम शुरुआत से ही प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement