सन्हौला. समयकालीन छापेमारी में थाना क्षेत्र के खिरीडॉर से सन्हौला पुलिस ने शुक्रवार को एक वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना के अनुसार खिरीडॉर के किशोर मंडल पिता बाली मंडल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर का वारंटी था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नियोजित शिक्षकों ने थाली पीटकर सरकार का किया विरोधसन्हौला. नियोाजित शिक्षकों का 30वें दिन भी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल व सरकार के विरोध में प्रदर्शन जारी रहा. संघ के आह्वान पर शुक्रवार को सभी शिक्षकों ने थाली पीटकर विरोध प्रकट किया तथा थाली पीटते हुए बीआरसी परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस पूरा बाजार भ्रमण करते हुए पुन: बीआरसी परिसर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व प्रखंड संघ अध्यक्ष विनय कुमार विमल ने किया. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि ऐसे काम नहीं चलेगा, जब तक सरकार वेतनमान की लिखित घोषणा नहीं करती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सुप्रिया, पवन, अनिल, मुख्तार, ओम प्रकाश, योगेश कुमार, उदय कुमार, संगीता, शांति, नवीन, इला कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थी.
वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
सन्हौला. समयकालीन छापेमारी में थाना क्षेत्र के खिरीडॉर से सन्हौला पुलिस ने शुक्रवार को एक वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना के अनुसार खिरीडॉर के किशोर मंडल पिता बाली मंडल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर का वारंटी था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नियोजित शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement