गोपालपुर. गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष के नहीं रहने से डायन प्रताड़ना की शिकार महिला दो दिनों से थाना का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव के वार्ड सदस्य श्रवण कुमार राय, पंच राजेश कुमार झा, ग्रामीण अमित शर्मा, दीपक शर्मा, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि बुधवार को दिन के 11 बजे गांव के ही बंुदेली उर्फ उपेंद्र शर्मा, सुमन शर्मा, राम भजन शर्मा, पंकज शर्मा, संजय शर्मा आदि ने सविता देवी की जम कर पिटाई की और उसके साथ दुर्व्यवहार का भी प्रयास किया. महिला के पति कारे लाल शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी के कान से सोने की बाली भी छीन ली. थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन, वहां कहा गया कि बड़ा बाबू नहीं हैं, कल आइए. गुरुवार को भी जब हम लोग थाना पहुंचे तो कहा गया कि कल आइए. कारे लाल ने कहा कि आवेदन देने पर भी पुलिस न तो घटनास्थल पर पहंुची और न ही मामला दर्ज किया. वरीय पदाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश गोपालपुर. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ डॉ जवाहर सिन्हा ने गुरुवार को भी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर फसल क्षतिपूर्ति वितरण को लेकर बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि पारदर्शी तरीके से फसल क्षतिपूर्ति की आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को फसल के भुगतान का निर्देश दिया गया है. सीओ नौशाद आलम को उन्होंने निर्देश दिया कि तिनटंगा घाट से ओवर लोडेड हाइवा को गोपालपुर पुलिस की मदद से जब्त कर सूचित करें ताकि ओवरलोड हाइवा के मालिकों से जुर्माना वसूला जा सके.
BREAKING NEWS
प्रताडि़त महिला दो दिनों से लगा रही थाना का चक्कर
गोपालपुर. गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष के नहीं रहने से डायन प्रताड़ना की शिकार महिला दो दिनों से थाना का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव के वार्ड सदस्य श्रवण कुमार राय, पंच राजेश कुमार झा, ग्रामीण अमित शर्मा, दीपक शर्मा, दिनेश शर्मा आदि ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement