दो ऑटो की टक्कर, एक सवार की मौतपीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) कहलगांव मुख्य मार्ग पर ईशीपुर थाना से कुछ दूरी पर ईंट भट्ठा के पास कहलगांव की ओर जा रही टैंपू की विपरीत दिशा से आ रही टैंपू से सीधी टक्कर हो गयी. टैंपू में सवार झारखंड मेहरमा थाना के सौरी चकला पंचायत के डोमनचक निवासी सागर उरांव (40) का पैर बुरी तरह कुचल गया. टैंपू चालक घटना के बाद टैंपू नंबर बीआर 10पी 8913 छोड़ फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर ईशीपुर थाना केअनि पीके राय ने सदल-बल घटनास्थल पर पहंुच घायल को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पीरपैंती में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात भागलपुर रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. ईशीपुर थाना पुलिस ने शव को पुन: थाना ले आयी जहां से गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर भेजा जायेगा. घटना की जानकारी पाकर हरदेवचक पंचायत के मुखिया नरेश मंडल तथा मृतक के पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी भी मृतक की पत्नी मीना देवी तथा उसकी छोटी-छोटी सात बच्चियों को लेकर थाना पहंुची जहां शव को देखते ही सभी के क्रंदन को सुनकर उपस्थित लोग द्रवित हो गये. मुखिया नरेश मंडल ने मीना देवी को एक हजार नगद राशि दी. मुखिया ने बताया कि मृतक अपने नौवाचक (हरदेवचक) निवासी बीमार मामा का इलाज कराने ले जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना हो गयी. मीना देवी के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध ईशीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दो ऑटो की टक्कर, एक सवार की मौत
दो ऑटो की टक्कर, एक सवार की मौतपीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) कहलगांव मुख्य मार्ग पर ईशीपुर थाना से कुछ दूरी पर ईंट भट्ठा के पास कहलगांव की ओर जा रही टैंपू की विपरीत दिशा से आ रही टैंपू से सीधी टक्कर हो गयी. टैंपू में सवार झारखंड मेहरमा थाना के सौरी चकला पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement