भागलपुर: जेएस एजुकेशन की ओर से भीखनपुर रेलवे कॉलोनी स्थित आंबेडकर नगर झोपड़पट्टी में शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व स्वावलंबन कार्यक्रम आयोजित किया गया. निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि शिक्षक दिवस पर जेएस एजुकेशन अपने छात्रों को सामाजिक दायित्व उठाने का संदेश देना चाहता है. इस बार एक साल तक शिक्षकों व छात्रों ने इस मोहल्ले में उक्त कार्य करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि संस्थान के शिक्षक व छात्र प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन यहां आकर बच्चों की शिक्षा व व्यक्तित्व विकास के साथ नशा मुक्ति, सफाई व स्वावलंबन में मदद करेंगे. छात्रों ने गुरुवार को झाड़ू से पूरे इलाके की सफाई की और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया.
छात्राओं ने घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों को सफाई, शिक्षा के अलावा प्लास्टिक हटाने के प्रति जानकारी दी. छात्र-छात्राएं बच्चों के साथ खेले और गाना भी गाये. लगभग 200 छात्र-छात्राएं इस कार्य में शामिल हुए. मोहल्ले के लोगों को ब्लैक बोर्ड, चॉक, डस्टर, ज्ञानोपयोगी व मनोरंजक पुस्तकें, कॉपी, कलम, कैरम बोर्ड, शतरंज, लूडो, बिस्कुट, चॉकलेट आदि दिया गया. चिकित्सक योगेश, डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ संदीप लाल, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ पवन झा व उनके सहयोगियों ने 175 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. उन्हें दवा भी दी गयी और सुझाव भी. मेयर दीपक भुवानियां ने पेयजल की व्यवस्था व शौचालय बनवाने का भरोसा दिलाया. छात्रों ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें शिक्षक दिवस का सही अर्थ समझ में आया. इस मौके पर प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह, मनोज पांडेय, मनोज पंडित, मिर्जा साहब, शबाना दाउद, भवेश, इशाकचक थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, मोहल्ले के राजेंद्र हरी, झाजी, उत्तम हरी आदि मौजूद थे.