15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद ने फेंका बेटी को ट्रक के आगे

भागलपुर: बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास मंगलवार की देर रात ट्रक से कुचल कर मारी गयी युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने बुधवार को कर ली. युवती की पहचान बुनकर खंडहर मुसहरी टोला बरारी (हाउसिंग कॉलोनी) निवासी पूजा देवी (25) के रूप में हुई है. पूजा को सात माह का दूधमुंहा बच्‍चा भी है. […]

भागलपुर: बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास मंगलवार की देर रात ट्रक से कुचल कर मारी गयी युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने बुधवार को कर ली. युवती की पहचान बुनकर खंडहर मुसहरी टोला बरारी (हाउसिंग कॉलोनी) निवासी पूजा देवी (25) के रूप में हुई है.
पूजा को सात माह का दूधमुंहा बच्‍चा भी है. घटना के दिन पूजा अपने पति दीपक वर्मा उर्फ दीपक सोनार के साथ बाइक से मंदरोजा स्थित ससुराल जा रही थी. इधर, पूजा की मां प्रेमलता देवी व भाई ननकू यादव ने आदमपुर पुलिस को दिये बयान में दामाद दीपक वर्मा पर पूजा की हत्या का आरोप लगाया है. पूजा की मां ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दीपक घर आया और पूजा के साथ मारपीट करने लगा. वह अपने साथ पूजा को ले जाने के लिए दबाव बना रहा था. जब पूजा ने इसका विरोध किया, तो जबरन हाथ पकड़ कर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. उनका आरोप है कि दीपक ने ही पूजा को ट्रक के सामने धकेल दिया, जिससे कुचल कर पूजा की मौत हो गयी. उन्होंने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले से दीपक वर्मा दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर पूजा को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने इससे पूर्व में कई बार पूजा को मारने का भी प्रयास किया था.
दामाद ने बताया बेटी की मौत हो गयी. मां प्रेमलता देवी ने बताया कि बेटी को घर से ले जाने के दौरान दामाद ने घर से मोबाइल चुरा लिया था. सुबह जब मोबाइल घर में नहीं मिला, तो दामाद के घर मोबाइल लाने गये थे. तभी दामाद ने बताया कि पूजा की मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम हाउस में उसकी लाश है. लेकिन पूजा का शव लेने के लिए साथ में नहीं आया. भाई ननकू यादव ने बहन का अंतिम संस्कार किया.
हुआ था प्रेम विवाह. तीन साल पहले पूजा ने दीपक वर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था. मां ने बताया कि शादी के कुछ दिन के बाद से दामाद दहेज में पैसे की मांग करने लगा. इसे लेकर बेटी के साथ मारपीट करता था. मारपीट के डर से बेटी मायका में ही रहती थी.
दामाद आपराधिक चरित्र का. पूजा की मां प्रेमलता देवी ने पुलिस को बताया कि दामाद का आपराधिक चरित्र रहा है. अपराधी गामा यादव सहित अन्य अपराधियों से साठ-गांठ है. वह हमेशा कोरेक्स व शराब के नशे में धुत रहता है. आपराधिक मामले में उसका नाम पुलिस के समक्ष आ चुका है. तातारपुर थाना में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है.
पांच बच्चों की मौत से मां सदमे में
अपनी आंखों के सामने एक के बाद एक बच्चे की मौत से प्रेमलता देवी गहरे सदमे में है. प्रेमलता देवी को पांच बेटा व पांच बेटी है. इसमें पिछले साल एक पुत्री सोनी की हत्या सबौर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसी साल पुत्र टीना यादव (20) की हत्या जिछो में हुई थी, जबकि एक और पुत्री रिंकी की हत्या भी दो साल पहले हुई थी. प्रेमलता देवी के एक पुत्र गोलू यादव (15) की मौत पिछले साल जगतपुर नवगछिया में सड़क हादसा में हो गयी थी. अब पूजा की मौत हो गयी. एक बेटी तुलसी कुमारी (15 ) पिछले साल से लापता है. अब 10 बच्चों में से मात्र तीन लड़का व दो लड़की ही रह गयी है. लगातार बच्चों की हो रही मौत से परिवार के लोग गहरे सदमा में हैं. प्रेमलता देवी के पति रवींद्र यादव की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. वे सिंचाई विभाग में चौकीदार थे. बच्चे को याद कर प्रेमलता देवी फफक पड़ती है. प्रेमलता देवी ने बताया कि जब से दीपक वर्मा ने उसके घर में कदम रखा, उसके बाद से एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है. मां का आरोप है कि दीपक वर्मा उनके सारे बच्चों की मौत से किसी न किसी रूप में जरूर जुड़ा है. गामा यादव और उसके कई साथी ने उसके बच्चों की हत्या की है. दामाद के सह पर गामा यादव ने धमकी दी थी कि पूरे परिवार के लोगों को खत्म कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें