फोटो : मनोज – कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय जाने की दी चेतावनी संवाददाता, भागलपुरशहर में बिजली संकट, गलत व त्रुटि पूर्ण बिजली बिल व अन्य मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता और कार्यकारी संयोजक डॉ फारूक अली ने की. श्री गुप्ता ने कहा कि 24 घंटे 80 मेगावाट निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग तक संघर्षरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि गलत व त्रुटि पूर्ण बिजली बिल भेज कंपनी उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण कर रही है. डॉ अली ने चेतावनी दी कि आपूर्ति में अविलंब सुधार और गलत बिजली बिल पर रोक नहीं लगी, तो समिति चरणबद्ध आंदोलन करेगी. कंपनी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये, अन्यथा उन्हें भागलपुर से भागना होगा. ज्ञापन से जुड़े मामलों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो बाध्य होकर समिति कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय जायेगी. मौके पर संजय कुमार, मो शहबाज, संदीप कुमार, नेजाहत अंसारी, नकुल कुमार सिंह, ओम भास्कर, दया शंकर, त्रिवेदी, संजीव सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार, मनोज यादव, कुमार संतोष, संजीत दत्ता, संजय कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. सीइओ को सौंपा ज्ञापन बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ को 20 मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें से प्रमुख रूप से भागलपुर शहर को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित करने पर अविलंब रोक, लोकल फॉल्ट और ब्रेक डाउन न हो, लटकते जर्जर तार, टेढ़े-मोढ़े बिजली के खंभे को अविलंब दुरुस्त करने की मांग शामिल है.
BREAKING NEWS
बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का फ्रेंचाइजी कार्यालय पर धरना
फोटो : मनोज – कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय जाने की दी चेतावनी संवाददाता, भागलपुरशहर में बिजली संकट, गलत व त्रुटि पूर्ण बिजली बिल व अन्य मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता और कार्यकारी संयोजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement