19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सभी अपार्टमेंट की होगी जांच: नगर आयुक्त

– जांच के लिए बनी चार सदस्यीय टीम- पुराने हो गये मकानों की भी होगी जांच- फोटो अपार्टमेंट की लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरभूकंप के तेज झटके से शहर के कई मकानों व अपार्टमेंट में आये क्रेक को लेकर नगर निगम भी चौकस हो गया है. नेपाल की तरह भागलपुर में कोई तबाही ना हो, इसके लिए […]

– जांच के लिए बनी चार सदस्यीय टीम- पुराने हो गये मकानों की भी होगी जांच- फोटो अपार्टमेंट की लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरभूकंप के तेज झटके से शहर के कई मकानों व अपार्टमेंट में आये क्रेक को लेकर नगर निगम भी चौकस हो गया है. नेपाल की तरह भागलपुर में कोई तबाही ना हो, इसके लिए नगर निगम शहर के सभी बहुमंजिल इमारतों की जांच करायेगा. जांच निगम के इंजीनियर व वास्तुविद करेंगे. नगर आयुक्त ने इसके लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शहर के सभी अपार्टमेंट की जांच होगी. इसमें देखा जायेगा कि अपार्टमेंट में भूकंप से बचने के लिए उपाय किये गये हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि जिस अपार्टमेंट में भूकंप से निबटने के लिए कोई उपाय नहीं मिलेंगे, उस अपार्टमेंट की सोसाइटी को नोटिस किया जायेगा. नोटिस के साथ उन्हें अपने अपार्टमेंट में भूकंप निरोधी उपाय करने का निर्देश दिया जायेगा. निगम के अनुसार शहर में कुल 300 अपार्टमेंट हैं जिसका लेखा-जोखा निगम के पास है. निगम यह भी जांच करेगा कि जो अपार्टमेंट बने हैं, वह कितनी मंजिल का है. अभी निगम ने छह मंजिल के अपार्टमेंट की मंजूरी दे रखी है. नगर आयुक्त ने यह भी कहा है कि जी-सिक्स अपार्टमेंट शहर में है.पुराने भवनों की भी होगी जांचनिगम अपार्टमेंट के जांच के बाद पुराने भवनों की जांच करेगा. शहर में सौ साल से भी सालों के कई घर हैं जो पुराने व जर्जर हो गये है. शहर के कई मकानों के छत के प्लास्टर भी गिर रहे हैं,लेकिन लोग उसमें रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें