भागलपुर: भागलपुर पुलिस की कार्रवाई को अब दिल्ली में बैठा व्यक्ति भी देख सकता है. किस थाने में आज कौन सा मामला दर्ज किया गया. किसकी गिरफ्तारी हुई. इस प्रकार की जानकारी ऑन लाइन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
मुख्यालय के निर्देश के बाद जिले के थानों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली सहित अन्य प्रमुख थानों को कंप्यूटर व प्रिंटर से लैस किया गया है. बहुत जल्द कंप्यूटर पर आन लाइन जांच रिपोर्ट सहित कई जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी. कोतवाली इंस्पेक्टर कुमोद कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना में प्रक्रिया शुरू है. कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है.
दूसरी को एसएसपी राजेश कुमार ने पुलिस मोनोग्राम का प्राइवेट वाहनों पर रोक लगाने निर्देश जारी किया है. वितंतु संवाद के माध्यम से जिले के सभी थानों को यह जानकारी दी गयी है कि पुलिसकर्मी अपने प्राइवेट वाहनों से पुलिस मोनोग्राम को हटा लें.