जीरो माइल चौक पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण वरीय संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को शहर में होंगे. वे जीरो माइल चौक पर लगायी गयी वीर कुंवर सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा अनावरण समारोह के बाद मुख्यमंत्री भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी करेंगे. बैठक में वह आपदा संबंधी जिलास्तरीय तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक को लेकर अपनी-अपनी तैयारी व रिपोर्ट दुरुस्त करने में जुट गये हैं. मुख्यमंत्री श्री कुमार सुबह 10:50 बजे हेलीकॉप्टर या वायुयान से भागलपुर आयेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार हवाई अड्डा से वे सीधे जीरो माइल चौक प्रतिमा का अनावरण करने जायेंगे. प्रतिमा के अनावरण के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के सभी जिला (भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगडि़या व बेगूसराय) के पदाधिकारियों के साथ आपदा संबंधी बैठक करेंगे. करीब एक घंटा तक चलनेवाली इस बैठक में मुख्यमंत्री जिलों में आपदा को लेकर की गयी पूर्व तैयारी का जायजा भी लेंगे. बैठक के बाद वह यहां से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
आज आयेंगे सीएम, करेंगे आपदा की समीक्षा
जीरो माइल चौक पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण वरीय संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को शहर में होंगे. वे जीरो माइल चौक पर लगायी गयी वीर कुंवर सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा अनावरण समारोह के बाद मुख्यमंत्री भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement