भागलपुर: चाइल्ड लाइन भागलपुर ने शनिवार को दो बच्चे को उनके परिजनों को सौंपा. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि सात अगस्त को भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर से एक वर्षीया बच्ची मिली थी. चाइल्ड लाइन के सदस्य बच्ची के घर का पता लगाने का प्रयास कर ही रहे थे कि रेलवे परिसर के आउटरीच में एक महिला बच्ची की खोज कर रही थी.
सदस्यों ने महिला को चाइल्ड लाइन में चल कर बच्ची की पहचान करने को कहा और बच्ची का फोटो दिखाया, तो महिला ने कहा यही मेरी बच्ची है. चाइल्ड लाइन ने बच्ची महिला को सौंप दिया. 26 अगस्त को दिल्ली से भटक कर एक बालक साजन कुमार उम्र 12 वर्ष रेलवे स्टेशन परिसर में भटकरहा था.
चाइल्ड लाइन के सदस्य आशीष कुमार व आश्रय गृह के कार्यकर्ता अनूप कुमार सिन्हा के संयुक्त प्रयास से बालक के परिजनों को सूचित किया गया. साजन के परिजन आये और उसकी पहचान की. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नुशरत युनुश के समक्ष दोनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.