– सबौर की भी बिजली रहेगी बंद, सबौर ग्रिड में होगा मेंटेनेंस कार्य-पिछले दो माह से चल रहा है ग्रिड में रखरखाव का काम, अबतक नहीं हो सका पूरा संवाददाता, भागलपुर.सबौर ग्रिड को आधुनिकीकरण व रखरखाव का काम पिछले दो माह से चल रहा है, फिर भी यह काम अबतक पूरा नहीं हो सका है. रखरखाव के काम को लेकर आये दिन किसी ने किसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखी जा रही है, जिससे शहर में बिजली को लेकर परेशानी है. मंगलवार को भी रखरखाव के काम के तहत आइसोलेटर स्विच लगाया जायेगा, जिससे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रखा जायेगा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 के बंद रहने से जगदीशपुर, नाथनगर एवं मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. रेलवे समेत लोहापट्टी, सूजागंज, कोतवाली, स्टेशन चौक, तातारपुर, नाथनगर, चंपानगर, विश्वविद्यालय, जगदीशपुर आदि क्षेत्र में बिजली संकट रहेगा. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक सबौर विद्युत उपकेंद्र को भी बंद रखा जायेगा, जिससे सबौर रूरल, सबौर शहरी, लोदीपुर आदि इलाके की बिजली प्रभावित रहेगी. सोमवार को लोकल फॉल्ट के कारण शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति गड़बड़ायी रही. उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा लेने वाले शट डाउन से परेशान हैं. मामूली कारणों से बंद होने वाली बिजली को ठीक करने में घंटों लगा दे रहे हैं, जिससे बिजली संकट गहराया रहता है.
आज नहीं मिलेगी रेलवे समेत जगदीशपुर व नाथनगर को बिजली
– सबौर की भी बिजली रहेगी बंद, सबौर ग्रिड में होगा मेंटेनेंस कार्य-पिछले दो माह से चल रहा है ग्रिड में रखरखाव का काम, अबतक नहीं हो सका पूरा संवाददाता, भागलपुर.सबौर ग्रिड को आधुनिकीकरण व रखरखाव का काम पिछले दो माह से चल रहा है, फिर भी यह काम अबतक पूरा नहीं हो सका है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement