पुलिस के लिए यह गैंग सिरदर्द बना हुआ था. गिरफ्तार युवकों में नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़नेवाला छात्र आशीष शर्मा भी शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जिन दो छात्रों से शनिवार की रात शिया टोली, इमामबाड़ा के पास लूटपाट हुई थी, उन छात्रों ने छह में तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली है.
तीन अपराधियों की गिरफ्तारी लहेरी टोला मां तारा ट्रांसपोर्ट से हुई, जबकि अन्य की गिरफ्तारी तीनों की निशानदेही पर स्टेशन चौक स्थित बैकुंठ पुरी होटल से. गिरफ्तार सारे युवक भागलपुर के रहनेवाले हैं, फिर भी उक्त होटल में कमरा बुक कर रखा था. पुलिस ने होटल के कमरा को तत्काल सील कर दिया है. कमरे से कंडोम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.