27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन्नूचक के किसानों की 50 फीसदी फसल बरबाद

भागलपुर: आंधी- पानी से रन्नूचक के किसानों की फसल बरबाद हुई है. कृषि विभाग ने इस तथ्य को स्वीकार किया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन ( पत्रंक 774, दिनांक 15 अप्रैल)में कहा है कि गांव के 264 कृषक परिवार में से 218 परिवारों का 50 फीसदी फसल को आंधी- पानी से नुकसान […]

भागलपुर: आंधी- पानी से रन्नूचक के किसानों की फसल बरबाद हुई है. कृषि विभाग ने इस तथ्य को स्वीकार किया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन ( पत्रंक 774, दिनांक 15 अप्रैल)में कहा है कि गांव के 264 कृषक परिवार में से 218 परिवारों का 50 फीसदी फसल को आंधी- पानी से नुकसान पहुंचा है. जांच प्रतिवेदन में इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि गांव के आत्मदाह का प्रयास करनेवाले छह किसानों को कौन- कौन सी सरकारी सहायता मिली है.

जिले के किसानों को पिछले दिनों की आंधी- पानी से काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी और बारिश से खेत में लगी तथा खलिहान में रखी रबी फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचना. 14 अप्रैल को नाथनगर प्रखंड के रन्नूचक के किसानों ने आत्मदाह का प्रयास किया था. किसानों के प्रति सहानुभूति रखते हुए जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. तथा किसानों को समुचित सहायता व मुआवजा देने की बात कही. जिलाधिकारी ने निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह रन्नूचक गये. वहां की स्थिति का जायजा लिया. जिला कृषि पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के अनुसार 1058 की जनसंख्या वाले इस गांव में 264 कृषक परिवार हैं. कृषक परिवारों ने 578 हेक्टेयर में रबी की खेती की थी.

जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि स्टेट बैंक की रन्नूचक शाखा से 45 व कोऑपरेटिव बैंक से 22 किसानों ने केसीसी से लोन लेकर खेती की थी. दोनों बैंकों की ओर से किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों ने मुआवजा के भुगतान की मांग की थी. इसके बारे में जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि बारिश व आंधी से 50 फीसदी फसल बरबाद हुई. रन्नूचक के किसानों ने ऋण माफी व ऋण देने की भी मांग की गयी थी. इसके संबंध में जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि रन्नूचक के 116 किसानों को एसबीआई की रन्नूचक शाखा की ओर से 59.433 लाख गव्य विकास के लिए उपलब्ध कराया गया है, तथा इसके अनुदान की कार्रवाई की जा रही है.

जांच प्रतिवेदन में इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि आत्मदाह करने का प्रयास करनेवाले किसानों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. इसमें अभिमन्यू राय को गोबर गैस, राजाराम राय , संपत्ति देवी व संगीता देवी को को बांस बोरिंग तथा पकंज कुमार राय व मदन राय को पंपसेट मिला है. जांच प्रतिवेदन में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि सरकार से आवंटन मिलते ही क्षतिपूर्ति अनुदान भुगतान कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें