11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में लहराया तमंचा, हथियार के साथ तीन धराये

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में मंगलवार को सरेआम तमंचा लहराते हुए तीन युवकों को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवकों के पास तीन पिस्तौल, नौ गोली और पुलिस का बेल्ट बरामद हुआ है. दो युवक हथियार लेकर भागने में सफल रहे. आठ अपराधी रिफ्यूजी कॉलोनी में चंदन चौधरी के फुफेरा साला […]

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में मंगलवार को सरेआम तमंचा लहराते हुए तीन युवकों को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवकों के पास तीन पिस्तौल, नौ गोली और पुलिस का बेल्ट बरामद हुआ है. दो युवक हथियार लेकर भागने में सफल रहे.

आठ अपराधी रिफ्यूजी कॉलोनी में चंदन चौधरी के फुफेरा साला मोना तिवारी की हत्या करने आये थे. सितंबर माह में अपराधियों ने पिपलीधाम में चंदन चौधरी की हत्या कर दी थी. इस मामले में नामजद आरोपी सुनील यादव (जिसका नाम बाद में वापस ले लिया गया था) का दामाद राजू झा अपने साथियों के साथ मोना के घर हथियार लेकर पहुंचा था. राजू तो मौके पर से भाग निकला, लेकिन उसके तीन साथियों को पुलिस ने दबोच लिया.

पांचों युवक मुहल्ले में सरेआम तमंचा लहराते हुए घुसे. यह देख रिफ्यूजी कॉलोनी में अफरातफरी मच गयी. युवकों ने लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें मुहल्ले के पास युवक जख्मी हो गये. मुहल्लेवासियों ने भी साहस का परिचय दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही थानेदार केके अकेला, टाइगर मोबाइल के जवान राजेश कुमार रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे.

तब तक मुहल्लेवासियों ने मिल कर आठ युवकों की धुनाई शुरू कर दी थी. सभी युवक स्कॉर्पियो और टाटा विक्टा से रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे थे, जिसमें मुहल्लेवासियों ने तोड़-फोड़ कर दी. पुलिस को देख राजू झा व एक अन्य युवक भाग निकला, जबकि तीन को थानेदार केके अकेला ने खदेड़ कर हथियार सहित दबोच लिया. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है और उनकी आपराधिक पृष्टभूमि का पता लगाया जा रहा है. तीन में एक युवक विक्की झा स्कॉर्पियो का चालक है. युवकों के दोनों वाहन में नंबर नहीं है.

पांच दिन पूर्व प्रीति ने दर्ज कराया था सनहा. चंदन चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी ने बताया कि केस उठाने के लिए उस पर आरोपी पक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है. फरार श्रवण यादव का साथी सुनील यादव घर पहुंच कर धमकी दे रहा है. इस मामले में पांच दिन पूर्व प्रीति ने बरारी थाने में सनहा दर्ज कराया था. चंदन चौधरी की हत्या में अब तक श्रवण यादव फरार चल रहा है. पुलिस उसके घर कुर्की-जब्ती तक कर चुकी है. प्रीति ने बताया कि नकुल यादव के पिता गनौरी यादव लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा है. केस उठाने के लिए सुनील यादव ने अपने दामाद राजू झा को हथियार के साथ भेजा था.
फास्ट फूड की दुकान से शुरू हुआ विवाद. मोना का रिफ्यूजी कॉलोनी में ही फास्ट फूड की दुकान है. घटना की शुरुआत उसकी दुकान से ही हुई. दो गाड़ियों पर सवार होकर कुछ लोग रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान मोना दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था. इस कारण गाड़ी को वहां से हटाने को कहा. इसके बाद दोनों गाड़ियों से आठ युवक उतरे और मोना के साथ मारपीट शुरू कर दी. मोना भाग कर अपने घर आया और छिप गया. पीछे से आठ युवक हथियार लेकर उसके घर आ गये. इस दौरान पांचों युवकों ने मुहल्ले के संजू, देवव्रत, विजय कौर, छोटू, शिबू, राजेश आदि के साथ मारपीट कर दिया. इसमें मुहल्ले के उक्त युवकों को चोट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें