10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच में दवा की किल्लत नहीं हो रही दूर

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी व इंडोर में दवाओं का संकट बरकरार है. यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ लगातार बैठक कर निर्देश रहे हैं. बावजूद इसके मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से समय पर अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी व इंडोर में दवाओं का संकट बरकरार है. यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ लगातार बैठक कर निर्देश रहे हैं. बावजूद इसके मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से समय पर अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है और इसका खामियाजा यहां के मरीजों को उठाना पड़ रहा है.
ओपीडी में मात्र 31 तरह की दवा मरीजों को दी जा रही है. इसके अलावा अन्य सभी दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है. जिन मरीजों के पास पैसे होते हैं वह बाहर की दुकानों से दवा खरीद लेते हैं, लेकिन गरीब मरीज बिना दवा लिये घर चले जाते हैं. नतीजतन उनकी बीमारी ठीक नहीं होती, उलटे वे परिवार के दूसरे सदस्यों को भी संक्रमित करते हैं. मौसम में आये बदलाव से सर्दी-खांसी, बुखार व पेट खराब की शिकायत आम है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दवा के लिए ऑर्डर दिया गया है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि एक वर्ष के लिए चार करोड़ रुपये दवा मद में दिये गये थे, जबकि यहां आठ करोड़ की दवा खपत होती है. वित्तीय वर्ष में अभी आवंटन नहीं मिला है. वैसे जल्द ही दवाओं की आपूर्ति हो जायेगी.
इन प्रमुख दवाओं का है अभाव
पारासिटामोल सीरप, सिफाड्रॉक्स सीरप (शिशु), कैलशियम टेबलेट, नोजल ड्रॉप, सिप्रो आइ ड्रॉप, मेट्रॉन टेबलेट, ट्रेनेक्सामिक टेबलेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें