संवाददाता,भागलपुर. इंटर कॉपी मूल्यांकन में हो रही देरी के बावजूद बिहार बोर्ड समय पर रिजल्ट देने का दावा कर रहा है. बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी ने रविवार को कहा कि इंटर साइंस का रिजल्ट 15 मई तक, जबकि आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट 22 मई तक तैयार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर मैट्रिक का रिजल्ट भी 31 मई तक तैयार करने का लक्ष्य है. जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि मूल्यांकन केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया जायेगा. सख्त मनाही के बावजूद मोबाइल यूज करने वाले परीक्षकों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाये गये हैं. सीएमएस हाइस्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल व राजकीय इंटर बालिका स्कूल में 75 से 80 हजार परीक्षार्थियों की लगभग पांच लाख कॉपियां जांची जायेगी. मूल्यांकन के लिए डेढ़ से दो हजार परीक्षक लगाये जायेंगे. इंटर कॉपी मूल्यांकन की तरह इस बार मैट्रिक कॉपी जांचकर्ताओं के लिए फोटो पहचान पत्र जारी नहीं किया जा सकेगा. यह पहल अगले वर्ष से लागू हो पायेगा. मूल्यांकन में रुचि नहीं दिखा रहे कॉलेज के प्राध्यापकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉपी जांच में प्रति कॉपी 11 रुपये से 14 रुपये व नौ रुपये से 11 रुपये किये गये हैं. संसाधन के अनुसार देय राशि बढ़ायी गयी है.
BREAKING NEWS
इंटर का रिजल्ट 15 व मैट्रिक का 22 मई तक
संवाददाता,भागलपुर. इंटर कॉपी मूल्यांकन में हो रही देरी के बावजूद बिहार बोर्ड समय पर रिजल्ट देने का दावा कर रहा है. बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी ने रविवार को कहा कि इंटर साइंस का रिजल्ट 15 मई तक, जबकि आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट 22 मई तक तैयार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement