7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से भाई की मौत, बहन गंभीर

कहलगांव : मुरकटिया चौक के पास शुक्रवार को एक 10 चक्का वाले ट्रक (जेएच 09 एम-1505) ने एक स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे इस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इंगलिश फरक्का गांव निवासी सेना में कार्यरत मुरली प्रसाद यादव के पुत्र […]

कहलगांव : मुरकटिया चौक के पास शुक्रवार को एक 10 चक्का वाले ट्रक (जेएच 09 एम-1505) ने एक स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे इस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इंगलिश फरक्का गांव निवासी सेना में कार्यरत मुरली प्रसाद यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव (17) छौपाल टोला से अपनी बहन निशु (15) को स्कूटी से केंद्रीय विद्यालय छोड़ने जा रहा था.

मुरकटिया चौक से आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दीपक व निशु गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन उसे इलाज के लिए एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल ले गये. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत देख भागलपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन, भागलपुर पहुंचने से पहले ही सबौर के पास दीपक ने दम तोड़ दिया. निशु का जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद ट्रक का चालक सह मालिक लखीसराय निवासी गोलू यादव भाग निकला. स्थानीय लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. एनटीपीसी थाना पुलिस ने खलासी लखीसराय निवासी विपिन कुमार शर्मा को कब्जे में ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ाई लिखाई के लिए कहलगांव में रहता था दीपक व उसका परिवार: इंगलिश फरका गांव निवासी सेना के जवान मुरली प्रसाद यादव की चार संतानों में दो पुत्र व दो पुत्री हैं. बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. दूसरे नंबर पर दीपक था. उसने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा दी थी. तीसरे नंबर पर निशु है. वह केंद्रीय विद्यालय में 11वीं की छात्र है. सबसे छोटा विकास कुमार भी केंद्रीय विद्यालय का छात्र है. मुरली यादव की पत्नी अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कहलगांव के छपाल टोला में दीपक मौसा नंद किशोर यादव के मकान में रहती है.

परिजन कर रहे विलाप : मृतक दीपक कुमार की मां, भाई व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. लोग उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं. पिता पंजाब में आर्मी में हवलदार हैं. उन्हें सूचना दे दी गयी है. शव को एनटीपीसी के शीत गृह में रखा गया है. पिता के आने पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें