बीडीओ ने जांच रिपोर्ट सीएस भागलपुर व वरीय पदाधिकारियों को भेज दी. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को सुबह पूजा को रंगरा पीएचसी में प्रसव के लिए भरती कराया गया था. उस समय डॉक्टर ने डॉक्टर व नर्स ने कहा कि प्रसव रंगरा में ही हो जायेगा.
शाम में अस्पताल की नर्स और अन्य स्टाफ मरीज को जल्दी भागलपुर ले जाने को कहने लगे. परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, तो एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद उन लोगों ने एक वाहन का जुगाड़ किया और महिला को लेकर भागलपुर निकले. लेकिन, पूजा ने नवगछिया के आसपास ही दम तोड़ दिया. देर रात वे लोग पूजा का शव लेकर घर लौट गये. ग्रामीणों का कहना है कि पूजा को प्रसव कराने में आशा किरण देवी व आस पड़ोस की महिलाएं लगी थीं. डॉक्टर का कहीं पता नहीं था. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी डॉक्टर को बरखास्त करने की मांग की है.