13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोयन जांच घर का हाल : न समय पर रिपोर्ट न भरोसेमंद जांच

– आज डोयन जांच घर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा संबंधी भेजा जायेगा पत्र – मरीजों को गलत रिपोर्ट देने व जांच की गुणवत्ता में सुधार नहीं करने के आरोप में होनी है कार्रवाई वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित डोयन जांच घर में न तो समय पर मरीजों का सैंपल लिया […]

– आज डोयन जांच घर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा संबंधी भेजा जायेगा पत्र – मरीजों को गलत रिपोर्ट देने व जांच की गुणवत्ता में सुधार नहीं करने के आरोप में होनी है कार्रवाई वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित डोयन जांच घर में न तो समय पर मरीजों का सैंपल लिया जाता है न ही उन्हें रिपोर्ट दी जाती है.भरोसेमंद जांच की सुविधा भी मरीजों को नहीं दी जाती है. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के मरीज यहां भरोसे से जांच कराने आते हैं, लेकिन समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने से परेशान हो जाते हैं. बुधवार की सुबह नौ बजे से ही मरीज इमरजेंसी के पास रिपोर्ट लेने के लिए खड़े थे, लेकिन कर्मचारी रिपोर्ट नहीं दे रहे थे. मरीजों ने बताया कि छह अप्रैल को ही टीबी जांच के लिए खून का सैंपल दिये थे, अब तक जांच ही नहीं हुई है. पूछने पर बताया कि टेक्नीशियन आयेंगे और चिकित्सक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करेंगे तभी मिलेगी. इसी तरह लीवर की बीमारी का इलाज कराने आये नवगछिया के मोहन कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व ही सैंपल दिये थे, रिपोर्ट नहीं मिली है. कर्मचारी भी सही समय नहीं बता रहे हैं कि कब रिपोर्ट मिलेगी.अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि डोयन जांच घर के खिलाफ रिपोर्ट तैयार हो गयी है, गुरुवार को विभाग में भेज दी जायेगी. अब कार्रवाई करना पटना के अधिकारियों को ही है. लगातार मरीजों की शिकायत आने के बाद एजेंसी को कई बार सुधार करने का निर्देश दिया, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया. इससे एजेंसी का अनुबंध समाप्त करने के संबंध में विभाग को पत्र भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें