9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सचिव, 11 अप्रैल को प्रभारी मंत्री आयेंगे शहर

भागलपुर. जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार गुरुवार को जिला में धान खरीद की समीक्षा करेंगे. सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद वह स्थल निरीक्षण भी कर सकते हैं और इस दौरान वह किसानों से बातचीत कर धान खरीद की वस्तुस्थिति का पता लगायेंगे. वह किसानों से धान की उपज व बिक्री […]

भागलपुर. जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार गुरुवार को जिला में धान खरीद की समीक्षा करेंगे. सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद वह स्थल निरीक्षण भी कर सकते हैं और इस दौरान वह किसानों से बातचीत कर धान खरीद की वस्तुस्थिति का पता लगायेंगे. वह किसानों से धान की उपज व बिक्री के बाद उसके भुगतान आदि की भी जानकारी लेंगे. समीक्षा बैठक के लिए प्रभारी सचिव श्री कुमार के बुधवार शाम को ही भागलपुर आने की संभावना है.

मुख्य सचिव ने सभी जिला के प्रभारी सचिव को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने जिला में जाकर धान खरीद की व्यापक समीक्षा करें और स्थल निरीक्षण करते हुए किसानों से बातचीत कर इसकी वस्तुस्थिति का आकलन करें. इस क्रम में जिला के प्रभारी सचिव गुरुवार को भागलपुर के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला में धान खरीद को लेकर प्रखंडवार टीम गठित कर प्रखंडवार जांच करायी गयी है. समीक्षा बैठक में जांच टीम की रिपोर्ट भी रखी जायेगी. इसके अलावा यदि प्रभारी सचिव चाहें तो वह स्थल निरीक्षण भी कर सकते हैं.

जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी 11 अप्रैल को जिला संचालन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना व मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत होने वाले कार्यो को पारित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं की अनुशंसा विधायकों को देनी होती है. विधायकों ने अपनी अनुशंसा दे दी है. संचालन समिति की बैठक में अनुशंसित योजनाओं की प्राथमिकता सूची तय करते हुए उसे पारित किया जायेगा, ताकि इन योजनाओं पर कार्य शुरू कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें