भागलपुर: कॉलेजों में सोमवार को आयोजित पार्ट टू की परीक्षा में एंसिएंट हिस्ट्री के प्रश्न विश्वविद्यालय से मोबाइल पर लिखाया गया. हुआ यह कि चौथे पेपर की परीक्षा होनी थी. कॉलेजों में भेजे गये प्रश्नपत्र के पैकेट पर भी चौथा पेपर ही लिखा था.
लेकिन परीक्षा शुरू होने के दौरान जब पैकेट खोला गया, तो उससे तीसरा पेपर निकल गया. टीएनबी कॉलेज व ताड़र कॉलेज में यह समस्या होने की सूचना प्राप्त हुई है. टीएनबी कॉलेज पड़ोस में होने के कारण चौथे पेपर का प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन ताड़र कॉलेज में प्रश्नपत्र समय पर नहीं पहुंच पाता, इसलिए फोन पर ही लिखा दिया गया. ताड़र कॉलेज में लगभग 35 मिनट विलंब से परीक्षा शुरू हुई. इस कारण परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया.
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के बीच एक कागज पर प्रश्न लिख कर उसकी फोटोकॉपी वितरित की गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा ने बताया कि एंसिएंट हिस्ट्री के परीक्षार्थी बहुत कम संख्या में होते हैं, इसलिए कॉलेज को बहुत समस्या नहीं हुई. उन्होंने बताया कि तीसरे पेपर के प्रश्नपत्र का पैकेट खुल गया है और इसकी परीक्षा बाद में होनी है, इसलिए प्रश्न बदले जा सकते हैं.