7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोखा की गिरफ्तारी को लेकर थाना घेरा

नवगछिया: कोसी पार कदवा गंगा नगर के ग्रामीणों ने सोमवार को कोसी दियारा का शातिर खोखा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कदवा थाने को घेर लिया. जानकारी पर कदवा पहुंचे नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया और खोखा की तत्काल गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. जानकारी […]

नवगछिया: कोसी पार कदवा गंगा नगर के ग्रामीणों ने सोमवार को कोसी दियारा का शातिर खोखा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कदवा थाने को घेर लिया. जानकारी पर कदवा पहुंचे नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया और खोखा की तत्काल गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को खोखा सिंह व उसके गिरोह के सदस्यों ने माले बहुल क्षेत्र गंगा नगर में जम कर उत्पाद मचाया. पांच चक्र गोलियां चलायी और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार इश्वर मंडल का पुत्र अनिल कुमार ट्रैक्टर पर थाना घाट से मिट्टी लेकर घर आ रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे से खोखा सिंह का बोलेरो आ रहा था. साइड देने में देर होने पर खोखा बोलेरो से उतरा और अनिल को जम कर पीट दिया.

अनिल के घर गंगानगर में दो बाइक से खोखा गिरोह के सदस्य आये और ग्रामीणों को ललकराने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बाइक पर सवार लोगों से लोहा लेने के लिए कमर कस ली, लेकिन बाइकरों ने खोखा सिंह को फोन कर दिया. खोखा सिंह बोलेरो से गंगानगर थाना पहुंच गोली बारी व मारपीट की. ग्रामीणों की एक जुटता के कारण उसे अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मौके से भागना पड़ा. इस घटना के बाद ग्रामीण एक जुट हुए कदवा थाना को पूरी तरह से घेर लिया. ग्रामीण कदवा थानाध्यक्ष के व्यवहार से आक्रोशित थे.

ग्रामीणों का कहना है कि कदवा के थानेदार खोखा सिंह के मिले हैं. कई बार उन लोगों ने खोखा को पुलिस कर्मियों के साथ देखा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस चाह ले तो खोखा तुरंत गिरफ्तार हो जायेगा, लेकिन पुलिस चाहती नहीं है. जानकारी के अनुसार खोखा सिंह का गिरोह ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बनाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों खोखा का आतंक के कारण वे लोग अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पुलिस कर्मियों के सामने ही खोखा ने आतंक मचाया है. पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर कुछ कारतूस के कुछ खोखा बरामद की है. गंगा नगर के इश्वर मंडल ने कदवा ओपी में लिखित आवेदन दिया है. मामले पर थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार की घटना होने से इनकार किया.

भाकपा माले ने व्यक्त किया आक्रोश. भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड रिंकू ने पूरे घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, थानाध्यक्ष को बरखास्त करने, माले नेताओं और ग्रामीणों के सुरक्षा की गारंटी देने और कदवा में अपराधियों की समानांतर सत्ता को समाप्त करने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की है. रिंकु ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली है. पार्टी इस पर तत्काल अपनी रणनीति तय करेगी.
कहते हैं एसपी. नवगछिया के पुलिस कप्तान शेखर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने खोखा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था. हर हाल में खोखा को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें