Advertisement
मांगी थी दस लाख की रंगदारी, धराया
भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात हबीबपुर के अपराधी मो मुन्ना को उसके मोमिन टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. मो मुन्ना पर शेखपुरा में विस्फोटक सामग्री के विक्रेता इकबाल हसन से दस लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद किया है, […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात हबीबपुर के अपराधी मो मुन्ना को उसके मोमिन टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. मो मुन्ना पर शेखपुरा में विस्फोटक सामग्री के विक्रेता इकबाल हसन से दस लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है.
पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद किया है, जिससे इकबाल हसन को फोन कर उसने रंगदारी मांगी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने मो मुन्ना की गिरफ्तारी का जिम्मा मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को सौंपा था.
सबौर थाना को सौंपा गया : गुरुवार को इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को सूचना मिली कि मो मुन्ना अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर गुरुवार की रात मोजाहिदपुर पुलिस ने मनोरंजन भारती के नेतृत्व में मो मुन्ना के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे सबौर थाना को सौंप दिया गया. व्यवसायी हसन ने 26 मार्च 2015 को रंगदारी मांगने को लेकर सबौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. व्यवसायी सबौर थाना के बड़ी इब्राहिमपुर का रहनेवाला है. सबौर थाना प्रभारी रीता कुमारी ने मुन्ना को कोर्ट में उपस्थिति कराया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
राणा मियां बन मांगी थी रंगदारी : मुन्ना ने इकबाल हसन से भागलपुर के कुख्यात अपराधी मो शाहिद अली उर्फ राणा मियां के नाम से रंगदारी मांगी थी. मो मुन्ना पर 31 अक्तूबर 1996 को हबीबपुर के मुखिया मो सुद्दी और मो सातो उर्फ खुर्शीद की हत्या का मामला दर्ज है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि मुन्ना ने 10 लाख रुपये लखनऊ की एसबीआइ शाखा में जमा करने के लिए एकाउंट नंबर भी व्यवसायी को दिया था. डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार ने बताया कि मो मुन्ना ने पहले इकबाल हसन से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. बाद में 10 लाख रुपये देने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी. मो मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए उसका मोबाइल नंबर पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था.
पैसे नहीं दोगे तो होगा अंजाम बुरा
व्यवसायी इकबाल हसन ने सबौर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि 26 मार्च की शाम लगभग साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया कि दस लाख रुपया दो, नहीं तो गोली मार देंगे. 27 मार्च को फिर फोन आया कि पूरे पैसे का इंतजाम हो गया है न, तुमको मोबाइल पर पर मैसेज भेज रहा हूं. मैसेज के अनुसार पैसा भेज दो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement