Advertisement
चंद्रग्रहण आज, मंगल व अमंगल दोनों का योग
भागलपुर : चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा तिथि यानी कि वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण शनिवार को लगेगा. सूर्य और चंद्रमा के बीच धरती आने पर पूर्ण चंद्रग्रहण लगता है. ज्योतिष शास्त्री प्रो सदानंद झा ने बताया कि यह पूर्ण खग्रास चंद्रग्रहण पूरे देश में दिखेगा, सो इसका प्रभाव व सूतक(छुतका) मानव समेत हर […]
भागलपुर : चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा तिथि यानी कि वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण शनिवार को लगेगा. सूर्य और चंद्रमा के बीच धरती आने पर पूर्ण चंद्रग्रहण लगता है. ज्योतिष शास्त्री प्रो सदानंद झा ने बताया कि यह पूर्ण खग्रास चंद्रग्रहण पूरे देश में दिखेगा, सो इसका प्रभाव व सूतक(छुतका) मानव समेत हर जीव जंतु पर प्रभावी होगा.
कन्या राशि वाले ग्रहण देखने से बचें. भारतीय प्रामाणिक समयानुसार ग्रहण दिन में 3:45 पर लगेगा. हस्त नक्षत्र व कन्या राशि में लग रहा है, सो हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले कन्या राशि के जातकों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए. पंडित झा ने बताया कि भागलपुर में चंद्रोदय संध्या 5:57 बजे होगा. अधिकतम चंद्रग्रहण 6:08 पर दिखेगा और संध्या 7:14 पर मुक्त हो जायेगा.
असमय बारिश व तूफान के आसार . चंद्रग्रहण से प्राकृतिक आपदाएं व झंझावात के आसार हैं. वायुमंडल एवं भूगर्भीय ऊर्जा की गति विरोधी विचलन होने के कारण भूकंप व तूफान की संभावना है. असमय वर्षा भी हो सकती है, जो फसल को हानि पहुंचायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement