फोटो: 31 बांका: 19 जिला कोषागार की तस्वीर भीड़-4200 विपत्रों से करीब 10 करोड़ की राशि के भुगतान के लिए बैंक को भेजा बिल प्रतिनिधि, बांकाजिला कोषागार का मंगलवार को डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार ने निरीक्षण किया. किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन विभिन्न विभागों की योजनाओं का विपत्र, विद्यालय विपत्र, संवेदकों के बिल, विकास मद व अन्य विपत्रों को पास कर बैंक को भेजा गया. हालांकि, वित्त विभाग के पत्रांक 3196/27 मार्च 2015 के आलोक में कोई भी योजना व विभाग से संबंधित विपत्र को बांका कोषागार में 27 मार्च तक ही स्वीकृत किया गया. निर्धारित तिथि के बाद वैसे विपत्र जो वेतन व मानदेय से संबंधित थे, को ही स्वीकृत किया गया. मार्च माह में कुल 4200 विपत्र जमा किये गये थे, जिसके जवाब में कोषागार से करीब 10 करोड़ की राशि के विपत्र को पास कर बैंक भेजा गया. वित्त विभाग द्वारा एक करोड़ से अधिक की राशि के विपत्र को जिला कोषागार से मेल कर पूर्व अनुमति के बाद आश्वास्त होने पर उक्त राशि के बिल को पास कर बैंक भेजा जायेगा. इस प्रकार का बिल पर रोक वेतन, मानदेय, सेवांत लाभ से संबंधित बिल पर लागू नहीं होगा.
BREAKING NEWS
कोषागार का डीएम ने किया निरीक्षण
फोटो: 31 बांका: 19 जिला कोषागार की तस्वीर भीड़-4200 विपत्रों से करीब 10 करोड़ की राशि के भुगतान के लिए बैंक को भेजा बिल प्रतिनिधि, बांकाजिला कोषागार का मंगलवार को डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार ने निरीक्षण किया. किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement