प्रदीप राम ने बताया कि पिता जगदीश राम को परचा वाली जमीन मिली थी, जिसकों लेकर पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सिमरा के विवेका सिंह, प्रताप सिंह, सुमर सिंह, कुवंर सिंह ने महंथ स्थान से रामनवमी का मेला देख कर लौटने के दौरान मारपीट की और बेहोश अवस्था में मकई के खेत में छोड़ दिया. तीन बजे सुबह परिजनों में मुङो उठा कर घर लाया और इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया.
रंगरा ओपी प्रभारी जेके सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना टिकापट्टी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात में पूर्णिया जिले के टिकपट्टी थाना क्षेत्र के महंथ स्थान में रामनवमी पर मेले के दौरान प्रदीप राम ने किसी लड़की के साथ छेड़खानी की थी, जिसको लेकर वहां के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.