18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36.40 घंटे में भागलपुर से जम्मू का सफर

भागलपुर: अब भागलपुर से जम्मू तक का सफर 36.40 घंटे में पूरा हो जायेगा. गुरुवार को भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाते ही शहर का रेल संपर्क सीधे जम्मू से जुड़ गया. रात 8.30 बजे सांसद शाहनवाज हुसैन ने दुल्हन की तरह सजी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखायी. अगले सप्ताह से […]

भागलपुर: अब भागलपुर से जम्मू तक का सफर 36.40 घंटे में पूरा हो जायेगा. गुरुवार को भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाते ही शहर का रेल संपर्क सीधे जम्मू से जुड़ गया. रात 8.30 बजे सांसद शाहनवाज हुसैन ने दुल्हन की तरह सजी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखायी. अगले सप्ताह से यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन यानी गुरुवार रात 11.50 बजे भागलपुर जंक्शन से खुलेगी और शनिवार दिन के 12.30 बजे जम्मू पहुंचेगी. इस मौके पर सांसद ने कहा कि अब शहरवासियों के लिए माता वैष्णौ देवी का दर्शन करना आसान हो जायेगा. इस ट्रेन से लखनऊ,गोरखपुर व छपरा जाने वालों यात्रियों को भी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन शुरू करवाने के लिए वे काफी दिनों से प्रयासरत थे. आज उनका सपना पूरा हो गया.

केंद्र में सरकार बनी तो हर दिन चलेगी अमरनाथ एक्सप्रेस नगर विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो भागलपुर से प्रतिदिन इस ट्रेन का परिचालन होगा. शहर के लोगों की चिर परिचित मांग पूरी हो गयी. अब डीआरएम कार्यालय खुलवाने की बारी है.

बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी में लगे एसी टू कोच
विधान पार्षद मनोज यादव ने कहा कि बांका राजेद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी एसी-2 कोच लगे, ताकि यात्रियों को सफर करने में सुविधा हो. उन्होंने बांका से जम्मूतवी के लिए भी ट्रेन चलाने की मांग की.

1790 किमी का सफर
मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने कहा कि इस गाड़ी ने भागलपुर को उत्तर प्रदेश, पंजाब व जम्मू से सीधे जोड़ दिया है. इसे भागलपुर से जम्मू पहुंचने में 1790 किमी तक का सफर तय करना होगा. इस साल रेलवे संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, लेकिन कम संसाधनों में भी मालदा डिवीजन ने विकास के कई काम किये.

प्लेटफॉर्म संख्या एक से खुली ट्रेन
मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा के नेतृत्व में अमरनाथ एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लाया गया. इसे भागलपुर रेलवे स्टेशन के चालक अरुण कुमार पासवान चला रहे थे. उनका सहयोग सहायक चालक राजेश कुमार सिंह कर रहे थे. ट्रेन में भागलपुर के टीटीइ विकास कुमार व ज्ञाणोश कुमार व बरौनी के गार्ड ओम प्रकाश शर्मा थे.

सुरक्षा चाक-चौबंद
अमरनाथ एक्सप्रेस के भागलपुर से रवाना होने वक्त प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए मालदा डिवीजन से टीम आयी हुई थी. इस दौरान भागलपुर के आरपीएफ भी मुस्तैद थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार मंडल सुरक्षा आयुक्त एससी चौधरी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे. डॉग स्क्वायड भी मुस्तैद था.

पहले दिन 250 टिकट की हुई ब्रिकी
अमरनाथ एक्सप्रेस के परिचालन के पहले दिन लगभग 250 सामान्य श्रेणी के टिकटों की बिक्री हुई. यात्रियों ने समस्तीपुर, गोरखपुर, छपरा, जालंधर व जम्मूतवी स्टेशन के लिए टिकट खरीदा.

ये थे उपस्थित
इस दौरान सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, मुख्य परिचालन प्रबंधक नवीन चंद्रा के अलावे भाजपा जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह प्रमुख, मृणाल शेखर, प्रमोद प्रभात, विष्णु शर्मा, प्रदीप जैन, योगेश पांडे, मंतोष कापरी, प्राणोश राय, लालू शर्मा, मोंटी जोशी, मसी खां आदि नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें