भागलपुर: रक्षा बंधन से पहले जो एटीएम कंगाल व सुस्त कनेक्टिविटी के शिकार रहे, वह अबतक पटरी पर नहीं लौट पाये हैं. इंटरनेट की सुस्ती एटीएम पर भी भारी पड़ गयी है. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों को रक्षा बंधन से पहले खरीदारी के लिए जूझना पड़ा और त्योहार के बाद भी पैसों के लिए दर-दर भटक ने की विवशता बनी हुई है.
चक्कर लगाने पर भी नहीं मिलेगा सौ का नोट
शहर के खलीफबाग हो या कचहरी चौक या फिर मानिक सरकार चौक अथवा तिलकामांझी चौक चक्कर लगाने पर भी एसबीआइ के एटीएम से सौ रुपये का नोट नहीं मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक 100 रुपये के एटीएम फिट नोट नहीं है. इसे जल्द ही आरबीआइ से बदला जायेगा. इसके बाद ही एटीएम में भरना संभव हो सकेगा.
एटीएम मशीन स्टार्ट करने पर भी अनुपयोगी
भोला नाथ पुल स्थित पेट्रोल पंप कैंपस का एसबीआइ एटीएम गुरुवार को कई बार रिस्टार्ट किया गया. इसके बाद भी ग्राहकों के लिए मशीन अनुपयोगी साबित हुई. ग्राहक दाखिल तो हो रहे थे, लेकिन मशीन खराब देख बैरंग लौटना उनकी मजबूरी बनी रही.