फोटो – आशुतोष – जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी, की तैयारी की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम 27 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होगा. इसको लेकर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान ने जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि जिला से कम से कम 10 हजार कार्यकर्ता इस समागम में भाग लेंगे. श्री पासवान ने कहा कि पंचायत स्तर तक के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की इसमें उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समागम की जानकारी दी जाये. समागम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद रामचंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सहित सभी सांसद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिला अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को लेकर सभी पदाधिकारियों को 23 मार्च तक वास्तविक स्थिति व अपनी कमेटी की फोटोयुक्त सूची जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है. बैठक में प्रदेश महासचिव अमर सिंह कुशवाहा, दलित सेना के जिला अध्यक्ष पीयूष पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नगमा परवीन, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू पासवान, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार, कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सफी आलम, निरंजन पासवान, ललन कुमार यादव, सुनील सिंह गौतम, विपिन यादव, पूर्व प्रत्याशी रजनीश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लोजपा के कार्यकर्ता समागम में जायेंगे 10 हजार कार्यकर्ता
फोटो – आशुतोष – जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी, की तैयारी की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम 27 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होगा. इसको लेकर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान ने जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement