फोटो 18 केएसएन 2न्यायालय से बाहर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजलोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी बुधवार को सीजेएम कोर्ट में उपस्थित हुए. न्यायालय ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दे दी. यह जानकारी अधिवक्ता लाल मोहम्मद ने दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी के विरुद्घ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर किशनगंज थाना कांड संख्या 581/14 व 582/14 दर्ज कराया गया था. उन्हांेने बताया कि न्यायालय से सांसद को जमानत दे दी गयी है. एएमयू के जल्द राशि आवंटित करे केंद्र सरकारजमानत मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने मांग की कि केंद्र सरकार बजट में एएमयू के निर्माण के लिए जल्द से जल्द राशि आवंटित करे और इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार मंे एम्स की तर्ज पर अस्पताल खोलने की घोषणा की गयी, जो किशनगंज में खुले इसकी मांग वे करते हैं. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नुरूस सौहेल, मिस्बाहुर रहमान आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व सांसद ने जिला अधिवक्ता संघ के भवन में पहुंच कर अधिवक्ताओं से गुफ्तगु की. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, मनीर, असलम नूरी, मो उमर, संजय मोदी, विनम्र सुदर्शन, सत्य प्रकाश, बलराम विश्वास, अबुलेश शॉरी के अलावे सांसद मीडिया प्रभारी प्रो शफी, आप्त सचिव फकरे आलम आदि उपस्थित थे.
सांसद को दो मामलों में मिली जमानत
फोटो 18 केएसएन 2न्यायालय से बाहर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजलोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी बुधवार को सीजेएम कोर्ट में उपस्थित हुए. न्यायालय ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दे दी. यह जानकारी अधिवक्ता लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement